Udaipur Murder Case News: राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को हुई टेलर कन्हैया लाला की हत्या के बाद प्रदेश में अभी तनाव है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज गुरुवार को कन्हैया लाल के परिवार से मुलाकात की और उन्हें 50 लाख रुपये का चैक सौंपा. वहीं परिजनों ने सीएम से सुरक्षा की मांग की है और सीएम ने परिवार को आश्वासन दिया कि ये केस फास्ट ट्रैक में चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाएगी.


इस मुलाकात को लेकर कन्हैया लाल के बेटे यश ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री जी से बात हुई है और उन्होंने आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की बात कही है. हमने उनसे खुद की सुरक्षा की भी मांग की है, जिन लोगों ने उनके साथ ऐसा किया उनको फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए यही हमारी मांग है. मैंने सीएम से बात की है और उन्होंने हमें आर्थिक मदद भी की है. उन्होंने मुझे सरकारी नौकरी का आश्वासन भी दिया है, वह हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं और हम भी सहयोग करने के लिए तैयार हैं.




Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा, सड़क पर उतरे हजारों लोग


वहीं सीएम ने कहा कि हमारी पुलिस ने अच्छा काम किया है और गिरफ्तार आरोपियों के अंतरराष्ट्रीय लिंक मिले हैं इसलिए एनआईए को जांच दी गई है. हम इस मामले को फास्ट ट्रैक के माध्यम से लेने की अपील करेंगे. हम चाहते हैं कि एनआईए समयबद्ध हो और दोषियों को एक महीने के भीतर सजा दे, हम उनका सहयोग करेंगे. इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया, जिस तरह से हत्या की गई वो जघन्य अपराध है. हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मुजरिमों को पकड़ लिया, रात भर में पता लगा लिया गया कि इनका अंतराष्ट्रीय संगठनों से संबंध था. 


Udaipur Murder Case: SIT ने बरामद किए हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, हुआ ये बड़ा खुलासा