Udaipur News: उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. मामले के आतंकवाद से जुड़े होने पर लोगों में और ज्यादा आक्रोश फैल गया. इसको लेकर सुबह से ही शहर में हलचल रही. शहर में आज हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए. यह रैली सर्व धर्म की तरफ से निकाली गई थी. रैली में संत भी शामिल हुए थे.
कलेक्ट्री तक निकली रैली
वहीं आज सुबह आठ बजे से ही जगह-जगह से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. जयकारों के साथ सभी क्षेत्र से आए युवक नगर निगम प्रांगण में इकठ्ठा हुए. वहां से बापू बाजार होते हुए देहली गेट से कलेक्ट्री पहुंचे. यहां जयकारे लगे और भीड़ आक्रोश-गुस्से में नजर आई. हालांकि इसे मौन रैली का नाम दिया गया. बाद में हरिदास जी की मगरी चतुर्भुज हनुमान मंदिर के महंत इंदर देवदास, बड़ी सादड़ी के मेवाड़ पीठाधीश्वर सुदर्शनानंद महंत दयाराम ज्ञापन देने के लिए पहुंचे.
कल निकलेगी रथ यात्रा
अब साफ हो गया है कि जगन्नाथ रथ यात्रा अपने तय समय पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे निकलेगी. हालांकि इसको लेकर अभी रूट तय नहीं हुआ है. पुलिस लगातार संगठनों से बातचीत कर रही है कि शांति कायम रहे. इससे पहले बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने भी एक बयान में कहा था कि एक जुलाई को हर हाल में उदयपुर में जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें
Udaipur Murder Case: सीएम गहलोत ने की सर्वदलीय बैठक, भड़काऊ या उग्र भाषण न देने की अपील की