Udaipur Murder Case: आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, हो सकते हैं बड़े खुलासे
उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को उदयपुर जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Udaipur Murder Case: उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की सरेआम हत्या के आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उदयपुर की सेशल कोर्ट ने मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. दोनों आरोपी अब 13 जुलाई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगे.
NIA कर रही मामले की जांच
दरअसल आज उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को उदयपुर जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस हत्या के केस को यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है. वहीं एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
#WATCH | Prime accused in the Udaipur beheading case presented at the Udaipur district session court in Rajasthan pic.twitter.com/gcJ9ZzQXL6
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 30, 2022
नहीं लड़ेगा कोई आरोपियों का केस
वहीं आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपी को फांसी दी जाए. कोई वकील उनका प्रतिनिधित्व नहीं करेगा. ये कृत्य सामान्य नहीं है, ये आतंकवाद का कार्य है. वे न केवल समाज में बल्कि आंतक फैलाने की कोशिश की बल्कि पीएम तक को धमकी दे दी.
ये भी पढ़ें
Udaipur Murder Case: बार एसोसिएशन का एलान- कोई नहीं लड़ेगा केस, आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग