Rajasthan Section 144: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही प्रशासन ने राजस्थान के हर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. इस निर्मम हत्या की घटना के बाद मुख्य सचिव श्रीउषा शर्मा ने मंगलवार शाम उच्च स्तरीय बैठक लेकर सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों और जिला कलेक्टरों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं.


इसके साथ ही ​मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से प्रदेशभर में आगामी 24 घण्टे के लिए इंटरनेट बंद किये जाने का निर्देश दिया है. वहीं सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू कर चार लोगों से अधिक के एकत्रित होने पर रोक लगाने, पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने, शांति समिति की बैठकें आयोजित करने और उदयपुर जिले में आवश्यकतानुसार कर्फ्यू लगाये जाने के निर्देश दिए हैं. उषा शर्मा ने  सभी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को रेंज में भेजने के निर्देश दिये हैं.


Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड में दो आरोपी राजसमंद से गिरफ्तार, दोनों सूरजपोल क्षेत्र के निवासी


दिनदहाड़े निर्मम हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं और किराए के मकान में रहते हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दी. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है.


Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के बाद प्रशासन अलर्ट, करीब 600 पुलिसकर्मी तैनात, गश्त बढ़ाने का आदेश