Udaipur Murder Case News: उदयपुर में कन्हैयालाल हत्या के मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गोस मोहम्मद को एसआईटी ने उदयपुर सेशन कोर्ट (Udaipur Sessions Court) में गुरुवार शाम को पेश किया. बड़ी बात यह रही कि उसके आने के पहले ही कोर्ट के बाहर युवकों की भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी होती रही. इधर कोर्ट ने आदेश देकर न्यायिक अभिरक्षा (judicial custody) में भेजा गया. बता दे कि दोनों आरोपियों को राजसमन्द पुलिस ने दबोचा था जिसके बाद गठित एसआईटी ने गिरफ्तार किया. हत्या का घटना स्थल धानमंडी सर्कल था जिससे उदयपुर सेशन कोर्ट में पेश किया.


भारी पुलिस सुरक्षा बल के बीच लाए गए आरोपी
आरोपियों को शाम करीब 6 बजे कोर्ट में लेकर आए जहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात था. एक तरफ तो कोर्ट के बाहर युवक नारेबाजी कर रहे थे तो दूसरी तरफ कोर्ट के अंदर अधिवक्ता भी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित अधिवक्ता ने भी नारेबाजी की और विरोध किया. करीब पौने घंटे तक सुनवाई चली और फिर कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा के आदेश दिया. दोनों आरोपियों को लाए उस समय मुख्य द्वार से एसआईटी ने प्रवेश किया. इस गेट के बाहर ज्यादा भीड़ होने के कारण पुलिस ने कोर्ट के पीछे वाले गेट से निकाला.


Udaipur Murder Case: आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, हो सकते हैं बड़े खुलासे


अब आगे क्या हो सकता है
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामकृपा ने बताया कि अभी कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा के लिए दोनों को भेजा है और एसआईटी ने भी यहीं मांग की थी. इसके पीछे कारण था कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने भी केस दर्ज किया है और अब वह फिर से गिरफ्तार करेगी. इसके लिए एनआईए ट्रांजिट रिमांड की मांग की जाएगी ताकि दोनों आरोपियों को उदयपुर से जहां ले जाना चाहे ले जाए जैसे जयपुर या दिल्ली. फिर एनआईए अपने स्तर और जांच करेगी.


Rajasthan High Court: याचिका पर बहस करने जोधपुर अदालत नहीं पहुंचे आसाराम के वकील, सुनवाई स्थगित