Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में व्यापारी कन्हैयालाल की मंगलवार को हुई हत्या के बाद बुधवार को तनाव की स्थिति है. सिर्फ उदयपुर ही नहीं संभाग के सभी जिलों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इधर मृतक कन्हैयालाल का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ और अब अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. पूरी तरह से बाजार बंद है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. साथ ही एनआईए और एसआईटी की पहुंच चुकी है और गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ चल रही है. साथ ही अभी भी नेट बंद और कर्फ्यू जारी है.


उदयपुर में ये है स्थिति
उदयपुर में मंगलवार को हुई घटना के बाद भारी तनाव की स्थिति है. रात को ज्यादा माहौल खराब हो गया था. दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें पुलिसकर्मी सहित युवक भी घायल हुए थे, साथ ही कई जगह आगजनी की घटनाएं हुई थी. आज की बात करें तो बाजार नहीं खुले और राजधानी से भी पुलिस अधिकारी आए. घटना स्थल को पूरी तरह से पुलिस ने सील कर दिया गया है.


डूंगरपुर-राजसमंद में भी तनाव 
उदयपुर के बाद डूंगरपुर और राजसमंद जिले में भी तनाव की स्थिति है. यहां सुबह से ही बाजार बंद है और संगठनों की तरफ से रैलियां निकाली जा रही हैं. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया हुआ है. साथ ही आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है. यहां भी पुलिस भारी संख्या में तैनात है. 


प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में ये है हाल
इन तीनों जिलों में स्थिति सामान्य है. हालांकि पुलिस बल जरूर तैनात है. यहां बाजार खुले हुए हैं लेकिन पुलिस की नाकाबंदी चल रही है. पुलिस द्वारा लगातार अनाउंस कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. 
 
रथ यात्रा जरूर निकलेगी
1 जुलाई को उदयपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा है, लेकिन कर्फ्यू भी लागू किया गया है. रथ यात्रा निकलेगी या नहीं इस पर प्रशासन की तरफ से तो साफ नहीं किया है, लेकिन विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने इसको लेकर बयान दिया है. कटारिया ने कहा है कि इस मामले में सरकार पूरी तरफ से नाकाम रही है. पुलिस समय रहते इस मामले में कार्रवाई करती तो आज यह नहीं होता. इसमें कोई यह दो व्यक्ति नहीं एक संगठन काम कर रहा है. रही बात रथ यात्रा की तो वह जरूर निकलेगी, प्रसाशन इसे ना रोके.


ये भी पढ़ें


Kanhaiya Murder Case: कन्हैया के परिवार को 50 लाख मुआवजा और आरोपियों को मिले फांसी - उदयपुर के सांसद की मांग


Udaipur Tailor Murder: कन्हैया को पहले ही मिली थी जान से मारने की धमकी, जानें आखिर क्या था ये पूरा विवाद