Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में दुकान में दर्जी की हत्या के बाद मंगलवार शाम को माहौल बिगड़ गया. धारदार हथियारों के साथ आए बदमाशों द्वारा बीच बाजार एक युवक की हत्या करने के बाद से ही लोगों में गुस्सा है. इलाके की दुकानें बंद कर दी गईं. इस उग्र विरोध का कारण था कि हत्या के कुछ ही देर बाद दो युवकों ने एक वीडियो जारी किया और धारदार हथियार दिखाते हुए इसकी जिम्मेदारी ली. माहौल की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. हालांकि आरोपी नामजद हो चुके हैं और धरपकड़ के लिए पुलिस लगी हुई है. वहीं भारी संख्या में व्यापारियों ने शहर में जुलूस निकाला और देहली गेट चौराहे पर प्रदर्शन किया.


लोगों ने किया प्रदर्शन
दरअसल यह घटना शहर के व्यस्ततम क्षेत्र मालदास स्ट्रीट में हुई जहां मृतक युवक कन्हैयालाल टेलर अपनी टेलरिंग की दुकान पर था. प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने पर सामने आया कि दो युवक धारदार हथियार लहराते हुए आए और कन्हैयालाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. लोग बचाने आते उसे पहले दोनों फरार हो गए. सूचना पर घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध जताया. यहीं नहीं तुरंत दुकान बंद कर दी. शाम होते-होते मालदास स्ट्रीट में भारी भीड़ जमा हो गए और पुलिस बल तैनात हुआ.


नूपुर शर्मा के पक्ष में लिखा था युवक ने मैसेज
व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि बीजेपी पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए विवादित बयान पर जो देशभर में विवाद चल रहा है. उसके पक्ष में मृतक युवक ने पोस्ट की थी. इसके बाद से उसे धमकियां मिल रहीं थी. जिन दो युवकों ने जिम्मेदारी लेते हुए वीडियो जारी किया है, उसमें भी नूपुर शर्मा के बयान का ही हवाला दिया जा रहा है.


एक के बाद एक वीडियो जारी किया
घटना के बाद एक के बाद एक तीन वीडियो जारी किया गया है. इसमें पहला वीडियो घटना के पहले करीब 15 दिन पहले बना लिया गया था, जिसमें बताया जा रहा था कि युवक की हत्या करेंगे. दूसरा वीडियो हत्या का लाइव था जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की गई. वहीं तीसरा वीडियो जारी किया जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली इन वीडियो में दो युवक सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर शख्स की दुकान में घुसकर हत्या, सीएम गहलोत ने की शांति की अपील


Jalore Accident News: खड़े ट्रेलर से जा टकराई कार, हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत