Udaipur Murder Case Highlights: सीएम गहलोत ने की सर्वदलीय बैठक, घटनास्थल का NIA और SIT की टीम ने किया दौरा
Udaipur Murder: राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में मोबाइल स्टेट्स लगाने पर टेलर कन्हैयालाल की हत्या बुधवार को कर दी गई. इस हत्या मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वसुंधरा राजे ने कहा कि ये मामूली घटना नहीं है, ये एक तरह से आतंकवाद है. इसकी जितनी भर्त्सना करेंगे वो कम ही रहेगा.
उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में अब तक दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किय जा चुका है जबकि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
उदयपुर घटना पर राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि BJP ने देश में केरोसिन छिड़क दिया है, जो कहीं भी आग सुलगा सकता है. यह बीजेपी का किया धरा है और निश्चित रूप से बीजेपी इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार है. कांग्रेस के शासनकाल में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं हुईं.
उदयपुर में जहां मंगलवार को दर्जी कन्हैया लाल की जहां हत्या की गई थी वहां अब पुलिस, एनआईए, एसआईटी, एफएसएल और एटीएस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा है कि कन्हैया लाल की हत्या में शामिल गौस मोहम्मद ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी.
राजस्थान के डीजीपी एम एल लाठर ने कहा कि एचएसओ को जो कानूनी कार्रवाई करनी थी जो नहीं की, इसलिए एसएचओ को संस्पेंड किया जा चुका है. हम एनआईए के साथ मिलकर आगे की जांच करेंगे. आतंकी हमला मानकर मानकर मामले की जांच की जाएगी.
कन्हैया लाल हत्याकांड में NIA ने केस दर्ज किया है. उदयपुर में कल टेलर का काम करने वाले कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी.
अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, "उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों श्री तेजपाल, श्री नरेन्द्र, श्री शौकत, श्री विकास एवं श्री गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है."
अशोक गहलोत ने शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
उदयपुर में कन्हैया लाल मर्डर केस की जांच गृह मंत्रालय ने NIA को सौंप दी है. वहीं अब एनआईए की टीम कन्हैया लाल की दुकान पर पहुंच गई है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कल उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
दिनेश एमएन, अतिरिक्त डीजीपी एसीबी ने कहा, "राजस्थान हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और जिनके नाम जांच में आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आयुक्त ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया है. अब सब कंट्रोल में है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है."
कन्हैया लाल का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनकी अंतिम यात्रा में लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.
बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने उदयपुर घटना को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर आरोपी लगाया है कि सरकार एक समुदाय के साथ नरमी बरतती है. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल की हत्या एक आतंकी हमले में हुई है. उन्होंने ये भी दावा किया कि प्रदेश में आंतकी संगठन पनप रहे हैं.
उदयपुर की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित भी किया था, लेकिन पता नहीं किसके प्रेशर में आकर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है और थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. कन्हैया लाल के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल कन्हैया लाल की हत्या के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है.
उदयपुर के मालदास स्ट्रीट इलाके में कल दो लोगों द्वारा मारे गए कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर उदयपुर में अपने पैतृक स्थान लाया गया है. आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है. किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उदयपुर की घटना राजस्थान की पुलिस की नाकामी है. कन्हैया लाल की हत्या को रोका जा सकता था, वो पहले से इसकी शिकायत कर रहे थे. ये क्रूर हत्या है हम उसका विरोध करते हैं. जो वीडियो बनाए गए इससे साफ है कि कट्टरता कैसे बढ़ रही है देश में. नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए कोर्ट की धाराओं की तहत सजा मिले.
उदयपुर में कन्हैया लाल का पोस्टमॉर्टम हो गया है. शव को परिजन घर लेकर गए हैं. आज ही कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि एक जुलाई को उदयपुर में हर हाल में जगन्नाथ यात्रा निकलेगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि हिंदुओं के पर्व होते है तो 144 लगा दी जाती है. वहीं एडिशनल डीजी दिनेश एम एन ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल में हैं, कोई अशांति का कोई माहौल नहीं है.
उदयपुर में हुई शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को राजसमंद जिले से गिरफ्तार किया है. वहीं कल दो आरोपियों को भी राजसमंद से अरेस्ट किया गया था.
उदयपुर के एसपी मनोज कुमार ने कहा है कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है. जिसने भी अपराध किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मैं सभी से कानून में विश्वास रखने की अपील करता हूं. कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. हत्या के बाद कोई घटना नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
क़ानून को अपने हाथ में लेना और किसी व्यक्ति को स्वयं अपराधी घोषित करके हत्या कर देना निन्दनीय कृत्य है, न क़ानून इसकी अनुमति देता है और न इस्लामी शरीयत इसको जायज़ ठहराती है, इसलिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उदयपुर (राजस्थान) में घटित होने वाली घटना की कड़ी निन्दा करता है, बोर्ड इस मामले में शुरू से एक ओर मुसलमानों से अपील करता रहा है कि वे धैर्य से काम लें और क़ानूनी मार्ग अपनाएं.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उदयपुर की घटना की कड़ी निंदा की है. मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा है कि ''जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है.''
बीजेपी के पूर्व नेता नवीन जिंदल ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. मेल के जरिए नवीन कुमार जिंदल को धमकी दी गई है. मेल में कन्हैया की हत्या वाला वीडियो अटैच किया गया है. नवीन जिंदल पर भी पैगंबर साहब पर टिप्पणी का आरोप है.
धान मंडी धाने के ASI भंवर लाल को भी निलंबित किया गया. ASI भंवर लाल शर्मा ने ही नूपुर शर्मा के समर्थन वाले पोस्ट के बाद कन्हैया की जेल से रिहाई होने पर धमकी देने वालों और कन्हैया के बीच समझौता कराया था. पुलिस पर सुरक्षा ना देने का भी आरोप लगा है. सवाल ये है कि क्या पुलिस ने दबाव बनाकर कन्हैया से समझौते पर साइन कराया? आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हुई होती तो कन्हैया को बचाया जा सकता था?
उदयपुर में थोड़ी देर में कन्हैया का पोस्टमॉर्टम शुरू होगा. देर रात पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा गया था. प्रशासन के समझाने के बाद माना परिवार है. कन्हैया के बेटे ने अस्पताल में उनके शव की पहचान की है.
उदयपुर मर्डर केस की जांच के बीच NIA को भी उदयपुर भेजा गया है. NIA इस बात की जांच करेगी कि क्या इसका इस्लामिक संगठन से कोई संबंध तो नहीं है. पाकिस्तान कनेक्शन की भी जांच करेगी. NIA की चार सदस्यीय टीम उदयपुर भेजी गई है.
उदयपुर में कन्हैया की हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. हत्याकांड से जुड़ी ताजा और बड़ी खबर ये है कि बीजेपी ने आज उदपुर बंद का एलान किया है. कन्हैया की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पूरे राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है.
बैकग्राउंड
Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में मोबाइल स्टेट्स लगाने पर टेलर कन्हैयालाल की हत्या बुधवार को कर दी गई. इस हत्या मामले में दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं. आरोपियों के नाम गोस मोहम्मद और रियाज है. मंगलवार को हुई इस घटना के बाद उदयपुर में आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ हुई. जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया. उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. बाद में पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस घटना के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. वहीं एनआईए की टीम भी वहां पहुंच चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
उदयपुर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपूरा और सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में आगामी आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान इन क्षेत्र में आमजन का आवागमन बंद रहेगा. कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियोजित अधिकारी, कार्मिक, आवश्यक सेवाओं में नियोजित व्यक्ति, परीक्षाओं के परीक्षार्थी और परीक्षा आयोजन में नियुक्त स्टाफ के लिए कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी. वहीं घटना के बाद पहले पूरे उदयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई लेकिन बाद में पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई.
गौरतलब है कि मंगलवार को उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में उस समय सनसनी फैल गयी. जब दो से तीन लोगों ने एक युवक की दिनदहाडे हत्या कर दी. दिनदहाडे हुई इस घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. हालांकि इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था. इसके बावजूद समुदाय विशेष के लोग कन्हैयालाल को लगातार धमकी दे रहे थे.
कैसे शुरू हुआ था विवाद
मंगलवार को मौका पाकर धारधार हथियार से हमला किया और कन्हैयालाल को मार दिया. कुछ दिनों पहले नुपुर शर्मा की ओर से की गई टिप्पणी के बाद पूरे देश में विवाद उपज गया था. उसी बीच कन्हैयालाल के बेटे ने एक पोस्ट कर दिया. इससे समुदाय विशेष के लोगों ने जान से मारने की धमकी दे दी. लगातार धमकी मिलने के बाद कन्हैयालाल बुरी तरह से डर गया और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. सूत्रों की मानें तो कन्हैयालाल की गिरफ्तारी के बाद भी हत्या करने वाले आरोपी उसे डराने और जान से मारने के धमकी दे रहे थे. इस पर कन्हैयालाल ने धानमंडी थाना पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा महैया करवाने की मांग की.
मालदास स्ट्रीट में हुई दिनदहाडे हत्या के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. घटना के बाद मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों ने एक-एक कर स्वंय सभी दुकानों को बंद कर एक जगह इकठ्ठा हो गए और आक्रोश व्यक्त किया. इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. व्यापारियों की मानें तो आरोपी ने कानून की धज्जिया उड़ाई हैं उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -