Udaipur Murder Case Highlight: कन्हैया लाल के परिजनों से की सीएम गहलोत ने मुलाकात, आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की.
LIVE
Background
Udaipur Murder Case Highlight: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की बर्बर हत्या मामले की जांच एनआईए ने टेक ओवर कर लिया है. एनआईए की टीम ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया, इसके अलावा एफएसएल की टीम भी थी. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की टीम भी थी. गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सीएम अशोक गहलोत भी जाएंगे. उनके साथ राज्य के डीजीपी एमएल लाठर भी रहेंगे. वहीं राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अब तक मामले में 2 मुख्य आरोपी हैं. उनके अलावा हमने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.
क्या बोले डीजीपी?
डीजीपी ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग (मामले में मुख्य आरोपी) दावत-ए-इस्लामी नाम की संस्था से संपर्क में थे. इस प्रकरण को प्रारंभ से ही एक्ट ऑफ टेरर मानते हुए UAPA के अंतर्गत अभियोग पंजीबद्ध किया गया. एनआईए भी रात को ही हमारे अनुसंधान में जुड़ गई. जहां तक इनका (मुख्य आरोपी) सीमा पार कनेक्शन की बात है, जो भी डिजिटल साक्ष्य है उसकी जांच राजस्थान पुलिस अपने स्तर पर कर रही है. एनआईए का सहयोग भी लिया जा रहा है.
उन्होंने खुलसा किया कि आरोपी गौस मोहम्मद के मोबाइल में पाकिस्तान के 10 नंबर मिले हैं. दोनों पाकिस्तान और अरब देशों के लोगों से संपर्क में थे. दोनों आरोपी साल 2014 में 45 दिन के लिए पाकिस्तान के कराची भी गए थे और वहा अपने आकाओं से ट्रेनिंग ली थी. सूत्रों की मानें तो गोस मोहम्मद नेपाल के रास्ते से कराची गए था. जिस अंदाज में कन्हैयालाल को मारा गया, वह तालिबानी तरीका था. दोनों आरोपियों ने उदयपुर में व्हाट्सएप का सोशल मीडिया ग्रुप भी बना रखा है और लगातार इस ग्रुप में वीडियो भी पोस्ट करते रहते थे. अब पुलिस उस ग्रुप के एडमिन और मेंबर की जांच कर रही है.
इस संगठन से जुड़ा है कनेक्शन
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी उदयपुर में युवाओं को भड़काने का काम करते थे. यह भी जानकारी सामने आई है कि दोनों दावत-ए-इस्लामी नाम के पाकिस्तानी संगठन से जुड़े हैं. दावत ई इस्लामी संगठन के तार दिल्ली उदयपुर सहित देश के कई शहरों में जुड़े हो सकते हैं. गोस मोहम्मद पाकिस्तान में कराची के एक मौलाना के संपर्क में था. यह भी आशंका जताई जा रही है कि कन्हैयालाल का मर्डर पूरी तरह से प्री-प्लान्ड था. सूत्रों की मानें तो दोनों अपराधियों से कई युवा जुड़े हुए हैं, अब खुफिया एजेंसी उनकी भी तलाश कर रही है.
कन्हैया के हत्यारों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
एनआईए ने बताया कि उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को 13 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
#UPDATE | Udaipur beheading: Accused Riyaz Akhtari and Ghouse Mohammad sent to judicial custody till 13th July. https://t.co/sHB3Gqg9lf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 30, 2022
उदयपुर की घटना से पूरा देश हिल गया- सीएम अशोक गहलोत
उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर की घटना से प्रदेश ही नहीं पूरा देश हिल गया है. हम प्रदेशवासियों से बार-बार कह रहे हैं कि उसकी कोई माफी नहीं है. पुलिस ने अच्छा काम किया कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया.
बार एसोसिएशन ने की फांसी की मांग
उदयपुर हत्या मामले में बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपी को फांसी दी जाए. कोई वकील उनका प्रतिनिधित्व नहीं करेगा. उनका कृत्य सामान्य नहीं है, आतंकवाद का कार्य है. वे न केवल समाज में बल्कि खुद पीएम तक आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
कन्हैया लाल के हत्यारों को दिल्ली लाएगी NIA की टीम
एनआईए की टीम कन्हैया लाल की हत्या के दोनों मुख्य आरोपियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को दिल्ली लाएगी. आरोपियों को दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सीएम अशोक गहलोत ने की बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर की घटना पर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की.