Udaipur Murder Case Highlights: मृतक कन्हैया लाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर मिलेगी नौकरी
Udaipur Murder Case News: इस घटना को लेकर जिले के एसपी मनोज कुमार ने कहा कि नृशंस हत्या की जैसे ही हमें सूचना मिली पुलिस को तैनात कर दिया गया है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
LIVE
Background
Udaipur Murder Case News: उदयपुर में दुकान में शख्स की हत्या के बाद से ही शहर में तनावपूर्ण हालात हैं. घटना के बाद लोगों ने भारी आक्रोश है. उदयपुर में कई जगहों पर लोग सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने कहा घटना दुखद भी है शर्मनाक भी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा-सीएम
घटना दुखद भी है शर्मनाक भी है. माहौल ठीक करने की आवश्यकता है. पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है. बार बार बोलता हूं पीएम मोदी को अमित शाह को कि क्यों नहीं आप पूरे देश को एड्रेस कर रहे हैं. उदयपुर की घटना कोई मामूली घटना नहीं है. ये कल्पना के बाहर है. जितनी निंदा करें, उतनी कम है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. शांति बनाए रखें. कोई कमी नहीं रखेंगे.
लोगों ने किया प्रदर्शन
दरअसल यह घटना शहर के व्यस्ततम क्षेत्र मालदास स्ट्रीट में हुई जहां मृतक युवक कन्हैयालाल टेलर अपनी टेलरिंग की दुकान पर था. प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने पर सामने आया कि दो युवक धारदार हथियार लहराते हुए आए और कन्हैयालाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. लोग बचाने आते उसे पहले दोनों फरार हो गए. सूचना पर घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध जताया. यहीं नहीं तुरंत दुकान बंद कर दी. शाम होते-होते मालदास स्ट्रीट में भारी भीड़ जमा हो गए और पुलिस बल तैनात हुआ.
नूपुर शर्मा के पक्ष में लिखा था युवक ने मैसेज
व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि बीजेपी पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए विवादित बयान पर जो देशभर में विवाद चल रहा है. उसके पक्ष में मृतक युवक ने पोस्ट की थी. इसके बाद से उसे धमकियां मिल रहीं थी. जिन दो युवकों ने जिम्मेदारी लेते हुए वीडियो जारी किया है, उसमें भी नूपुर शर्मा के बयान का ही हवाला दिया जा रहा है.
एक के बाद एक वीडियो जारी किया
घटना के बाद एक के बाद एक तीन वीडियो जारी हुई. इसमें पहला वीडियो घटना के पहले करीब 15 दिन पहले बना लिया गया था जिसमें बताया जा रहा था कि युवक की हत्या करेंगे. दूसरा वीडियो हत्या का लाइव था जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की गई. वहीं तीसरा वीडियो जारी किया जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली इन वीडियो में दो युवक सामने आ रहे हैं.
मौके पर पुलिस बल तैनात- एसपी
उदयपुर में हुई इस घटना को लेकर जिले के एसपी मनोज कुमार ने कहा कि नृशंस हत्या की जैसे ही हमें सूचना मिली पुलिस को तैनात कर दिया गया है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कुछ आरोपियों की पहचान हुई है, हमने टीमें भेजी हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे भी हमने देखा है.
मृतक के परिवार मिलेगा मुआवजा
मृतक कन्हैया लाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन और प्रशासन के बीच सहमति बनी. मृतक के परिवार को 31 लाख का मुआवज़ा दिया जाएगा. परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी दी जाएगी.
पूरे राजस्थान में एक महीने के लिए धारा-144 लागू
पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है. आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों में अगले एक महीने के लिए धारा 144 लागू रहेगी. वहीं इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है.
अजमेर संभाग के चारों जिलों में भी इंटरनेट बंद
अजमेर संभाग के चारों जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और नौगार में इंटरनेट बंद कर दिया है. अजमेर संभागीय आयुक्त बीएमल मेहरा ने आदेश जारी किया है.
सचिन पायलट ने शांति बनाए रखने की अपील की
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "उदयपुर में युवक की निर्मम और दिल दहलाने वाली हत्या की घटना अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है, मैं इसकी भर्त्सना करता हूं. इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए. मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति और भाईचारा बनाए रखें."
उदयपुर में युवक की निर्मम और दिल दहलाने वाली हत्या की घटना अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है, मैं इसकी भर्त्सना करता हूं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 28, 2022
इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए।
मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति और भाईचारा बनाए रखें।
दोनों आरोपी उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी
उदयपुर हत्याकांड में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वो दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं. इसमें से एक नाम गोस मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद और रियाज़ पुत्र अब्दुल जब्बार है.