Rajasthan Udaipur Murder News: राजस्थान के उदयपुर में आज 28 जून को धानमंडी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की दुकान में घुसकर निर्मम हत्या की गई है. इस घटना के बाद प्रशासन ने जिला उदयपुर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सवीना पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है. प्रशासन ने कहा कि यह आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा. इस कर्फ्यू के बाद इन क्षेत्रों में आमजन का आवागमन बंद रहेगा.


प्राशसन ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियोजित अधिकारी, कार्मिक, आवश्यक सेवाओं में नियोजित व्यक्ति, परीक्षाओं के परीक्षार्थी एवं परीक्षा आयोजन में नियुक्त स्टाफ के लिए कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी. उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में  हुई घटना के मध्यनजर जिले भर में धारा 144 अग्रिम आदेश तक लागू कर दी गई है. इसके साथ ही पूरे शहर में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. इस हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया है. 


उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है. इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं.


Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड में दो आरोपी राजसमंद से गिरफ्तार, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर पुष्टि की


इसके साथ ही उदयपुर के कलेक्टर तारा चंद मीणा ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है. कानून अपना काम कर रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी, जो प्रावधान हैं उसके अंतर्गत कार्रवाई होगी. वहीं एसपी उदयपुर मनोज कुमार ने कहा कि नृशंस हत्या हुई है, जैसे ही सूचना मिली पुलिस को तैनात कर दिया गया है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


Udaipur Murder Case Live: उदयपुर हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, सात थाना इलाकों में कर्फ्यू, शहर में इंटरनेट बंद, पुलिस की भारी तैनाती