दोस्त की गर्लफ्रेंड को युवक ने मैसेज किया, मामले को लेकर हुए झगड़े में एक की मौत, पढ़ें डिटेल
Udaipur Crime News: दोस्त के साथ उसकी गर्ल फ्रेंड को मैसेज करने वाले से बात करने पहुंचे थे. इस बीच हुए झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

Udaipur Girl Murder News: उदयपुर में एक चौकाने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां गर्लफ्रेंड किसी और की थी, झगड़े में दोस्त मारा गया है. दोस्त के साथ उसकी गर्ल फ्रेंड को मैसेज करने वाले से बात करने पहुंचे थे. तब हुए झगड़े में एक युवक चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है. वहीं जांच की जा रही है. जानिए पूरा मामला.
मामला उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के भोपा मगरी का है. यहां गत शाम को कुछ युवकों के बीच हाथापाई चल रही थी. एक दूसरे को लट्ठ से मारपीट कर रहे थे. अचानक एक युवक ने चाकू निकाला और दूसरे पक्ष के युवक पर वार कर दिया. इससे युवक गंभीर घायल हो गया.
अभिषेक की हो गई मौत
युवक के साथ उसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर हिरण मगरी पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. मामले में मृतक युवक के साथियों ने रिपोर्ट दी. रिपोर्ट देने वाला ललित मीणा ने बताया कि मेरे साथ मेरे दोस्त अजय, सुनील, विजय बौर अभिषेक सभी मिलन, जयदीप सहित अन्य से मिलने गए थे. उन्होंने झगड़ा किया और उसके बाद उन्होंने अभिषेक पर चाकू से वार कर दिया. इससे अभिषेक की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को दिया.
पूछताछ में ये हुआ खुलासा
बाद पूछताछ में सामने आया कि अजय मीणा की एक महिला मित्र है जिसे मिलन मैसेज करता था. यह बात खुद अजय की महिला मित्र ने अजय को बताई थी. मिलन से बात करने के लिए सभी उसके पास पहुंचे थे. बातचीत कर ही रहे थे कि उन्होंने झगड़ा कर दिया. फिर मारपीट करने लग गए. वह 4 लोग थे जिसमें से एक ने अभिषेक पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के वार से अभिषेक घायल हुआ और सभी आरोपी भाग गए. अभिषेक को हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया. मामले में हिरण मगरी पुलिस ने मिलन, जयदीप को गिरफ्तार किया और अन्य 2 नाबालिग को डिटेन किया.
ये बी पढ़ें: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी लोकसभा सीट पर क्यों दी बड़ी जिम्मेदारी? ये हैं संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

