Udaipur Murder News: राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना का भयानक वीडियो सामने आया है. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि ये जनमानस को उद्वेलित करने वाली घटना है. इस घटना का वीडियो वायरल होने से मामले और ज्यादा संवेदनशील हो गया है. पूरे राज्य में हमने एसपी और आईजी को अपने-अपने इलाके में गश्त बढ़ाने, अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में उतारने के लिए कहा है. इसके साथ ही एक डीआईजी जो वहां काफी रह चुके हैं उन्हें भेजा गया है. अधिकारियों के साथ-साथ करीब 600 की संख्या में पुलिस फोर्स वहां भेजी गई है, रात तक कुछ और फोर्स भी भेजी जाएगी.


इसके अलावा एसपी उदयपुर मनोज कुमार ने कहा कि नृशंस हत्या हुई है, जैसे ही सूचना मिली पुलिस को तैनात कर दिया गया है. हमने टीमें भेजी है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे भी हमने देखा है. उदयपुर के कलेक्टर तारा चंद मीणा ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है. पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी, जो प्रावधान हैं उसके अंतर्गत कार्रवाई होगी.


वहीं इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा चिंता की बात है इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है. माहौल ठीक करने की जरूरत है, पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है. मैं बार-बार PM और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें. उदयपुर की ये घटना मामूली घटना नहीं है, ये कल्पना से बाहर है कि कोई व्यक्ति ऐसा भी कर सकता है. हम चाहते हैं कि ऐसे समय में तनाव पैदा न हो, सब मिलकर शांति से रहें. इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस लगी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी कोई कमी नहीं रखेंगे.


Udaipur Murder Case: नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर शख्स की दुकान में घुसकर हत्या, सीएम गहलोत ने की शांति की अपील


Udaipur Murder Case: उदयपुर में दर्जी की हत्या के बाद इलाके में तनाव, दुकानें बंद