Udaipur: उदयपुर महिला नगर पालिका अध्यक्ष भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं
Udaipur: पीड़ित ने एसीबी से शिकायत में बताया कि सेल्फी पॉइंट का बिल पास कराने की एवज में उससे 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. वह पैसे देने में असमर्थ है, इसलिए उसे परेशान किया जा रहा है.
Udaipur News: अजमेर की एसीबी टीम ने गुरुवार शाम उदयपुर में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने उदयपुर जिले की कानोड़ नगर पालिका महिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पति को गिरफ्तार किया है. नगरपालिका महिला अध्यक्ष ने सेल्फी पॉइंट के नाम पर रिश्वत राशि मांगी थी, जिसपर एसीबी अजमेर जिले की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. इसमें अध्यक्ष चंदा मीणा, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह और अध्यक्ष चंदा मीणा का पति सत्यनारायण मीणा शामिल हैं.
महिला अध्यक्ष ने इतने रुपए कि की थी डिमांड
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी अजमेर यूनिट को शिकायत मिली थी कि नगर पालिका मण्डल कानोड़ में सप्लाई की गई सामाग्री का बिल पास करने की एवज में अध्यक्ष चंदा मीणा, इसका पति सत्यनारायण मीणा ने 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी है और पैसे न देने पर परेशान किया जा रहा है.
इसपर एसीबी अजमेर ने शिकायत का सत्यापन किया और एक्शन लेते हुए योजना बनाई. इसके बाद एसीबी टीम ने परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बाबेल ने परिवादी द्वारा नगर पालिका कानोड़ में पूर्व में किए सेल्फी पॉइंट और ओपन जिम के कार्य के बिल पास करने की एवज में अपने कमीशन के रूप में 40 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग की, जो बाद में 30 हजार रुपये पर फाइनल हुआ.
ऐसे करवा सकते हैं कार्रवाई
महानिदेशक बीएल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की हैं कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है.
यह भी पढ़ें: Jodhpur Cylinder Blast: गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 30, पीड़ित धरने पर बैठे