एक्सप्लोरर
Love All: 'लव ऑल' में लीड रोल में दिखेंगे उदयपुर के बैंडमिंटन प्लेयर अर्क जैन, एक ही ऑडिशन में मिल गई थी फिल्म
Ark Jain News: बैडमिंटन प्लेयर अर्क जैन ने बॉलीवुड एक्टर के के मेनन की फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म का नाम लव ऑल है जो कि पिता और बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है.
Love All Movie: केके मेनन (Kay Kay Menon) की फिल्म लव ऑल 1 सितंबर को रिलीज होगी जो कि पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है. खास बात यह है कि इस फिल्म में केके मेनन के साथ में लीड रोल में उदयपुर (Udaipur) के नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी नजर आएंगे. यह फिल्म सात भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड, बांग्ला, उडिया और मलयालम में आ रही है. इस फिल्म को एक साथ 700 से अधिक थियेटर्स में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुधांशु शर्मा हैं.
फिल्म में पिता केके मेनन और पुत्र के रूप में 18 साल के उदयपुर के अर्क जैन (Ark Jain) दिखाई देंगे. अर्क बैडमिंटन खिलाडी के तौर पर इस फिल्म में चुने गए थे. बाद में उन्हें अभिनय के गुर सिखाए गए और अब खेल के साथ अभिनय भी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने गया वहां हुआ फिल्म के लिए चयन
फिल्म में चयन के सवाल पर अर्क ने बताया कि देश के 10-11 शहरों में दो साल तक प्लेयर्स के ऑडिशन लिए गए जिसमें कुल 200 ऑडिशन हुए थे. इसी में से उन्हें चुना गया. चंडीगढ़, जयपुर, बैंगलोर, मध्य प्रदेश और मुंबई सहित 10-11 शहरों में ऑडिशन हुए थे. फिल्म को भोपाल में 45 दिनों तक शूट किया गया और पूरी फिल्म की शूटिंग इसी शहर में हुई है.
अर्क जैन के बताया कि अभी उनकी शुरुआत है इसलिए वह बैडमिंटन और अभिनय दोनों को महत्व देंगे. राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई अवार्ड जीते हैं. उन्होंने बताया कि चयन भी उस समय हुआ जब जयपुर शहर में आयोजित एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया था. उस समय फिल्म में चयन के लिए टीम ऑडिशन कर रही थी. पहली बार में ही चयन हो गया.
केके मेनन ने की ऑनलाइन बातचीत
निर्माता-निर्देशक सुधांशु शर्मा और अभिनेता केके मेनन ने भी ऑनलाइन बातचीत की. उन्होंने बताया कि अर्क में मेहनत करने की क्षमता है. वह अच्छे खिलाड़ी के साथ ही एक्टर भी बन सकता है. सुधांशु ने बताया कि उन्होंने अभिनेता को खिलाड़ी बनाने की बजाए खिलाड़ी को अभिनेता बनाकर उतारा है और ये इस फिल्म की खासियत है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
ओटीटी
Advertisement
विनोद कुमार सिंहरिटा. IRS ऑफिसर
Opinion