Love All Movie: केके मेनन (Kay Kay Menon) की फिल्म लव ऑल 1 सितंबर को रिलीज होगी जो कि पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है. खास बात यह है कि इस फिल्म में केके मेनन के साथ में लीड रोल में उदयपुर (Udaipur) के नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी नजर आएंगे. यह फिल्म सात भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड, बांग्ला, उडिया और मलयालम में आ रही है. इस फिल्म को एक साथ 700 से अधिक थियेटर्स में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुधांशु शर्मा हैं.

 

फिल्म में पिता केके मेनन और पुत्र के रूप में 18 साल के उदयपुर के अर्क जैन (Ark Jain) दिखाई देंगे. अर्क बैडमिंटन खिलाडी के तौर पर इस फिल्म में चुने गए थे. बाद में उन्हें अभिनय के गुर सिखाए गए और अब खेल के साथ अभिनय भी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है.

 

राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने गया वहां हुआ फिल्म के लिए चयन

फिल्म में चयन के सवाल पर अर्क ने बताया कि देश के 10-11 शहरों में दो साल तक प्लेयर्स के ऑडिशन लिए गए जिसमें कुल 200 ऑडिशन हुए थे. इसी में से उन्हें चुना गया. चंडीगढ़, जयपुर, बैंगलोर, मध्य प्रदेश और मुंबई सहित 10-11 शहरों में ऑडिशन हुए थे. फिल्म को भोपाल में 45 दिनों तक शूट किया गया और पूरी फिल्म की शूटिंग इसी शहर में हुई है.

 

अर्क जैन के बताया कि अभी उनकी शुरुआत है इसलिए वह बैडमिंटन और अभिनय दोनों को महत्व देंगे. राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई अवार्ड जीते हैं. उन्होंने बताया कि चयन भी उस समय हुआ जब जयपुर शहर में आयोजित एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया था. उस समय फिल्म में चयन के लिए टीम ऑडिशन कर रही थी. पहली बार में ही चयन हो गया.

 

केके मेनन ने की ऑनलाइन बातचीत

 निर्माता-निर्देशक सुधांशु शर्मा और अभिनेता केके मेनन ने भी ऑनलाइन बातचीत की. उन्होंने बताया कि अर्क में मेहनत करने की क्षमता है. वह अच्छे खिलाड़ी के साथ ही एक्टर भी बन सकता है. सुधांशु ने बताया कि उन्होंने अभिनेता को खिलाड़ी बनाने की बजाए खिलाड़ी को अभिनेता बनाकर उतारा है और ये इस फिल्म की खासियत है.