Udaipur News: उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Maharana Pratap University of Agriculture and Technology) में आज दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) हुआ. कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने छात्रों को उपाधियां प्रदान कर सम्मानित किया. गोल्ड मेडल में छात्राओं ने बाजी मारी. 38 में से 24 छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
विवि का उद्देश्य अज्ञानता के हर स्तर को समाप्त करना हो- राज्यपाल
राज्यपाल ने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य अज्ञानता के हर स्तर को समाप्त करने पर होना चाहिए. उन्होंने बताया कि शिक्षा अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाती है. राज्यपाल ने सभी पदक विजेता और उपाधियां प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. 15वें दीक्षांत समारोह में 938 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गई. कार्यक्रम की सबसे बड़ी बात गोल्ड मेडल प्राप्त करने की दौड़ में छात्राओं का बाजी मारना रहा. 38 गोल्ड मेडल में से 24 गोल्ड मेडल छात्राओं को और 14 छात्रों को मिला.
सबसे बड़ा पदक कुलाधिपति गोल्ड मेडल पर भी छात्रा ने कब्जा जमाया. राज्यपाल ने मेवाड़ को त्याग, तपस्या और शौर्य की धरती बताया. उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए संघर्ष करने वाले महाराणा प्रताप पहले स्वाधीनता सेनानी थे. महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, पराक्रम और त्याग से जुड़ी हुई इस धरती को राज्यपालन ने नमन किया. उन्होंने कहा कि इस धरती पर जब भी आता हूं, मातृभूमि के लिए बलिदान करने वाली महाराणा प्रताप की वीरता से मन गौरवान्वित हो जाता है.
राज्यसभा में Jaya Bachchan का BJP पर हमला, आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं
Delhi में हुई Jammu Kashmir पर परिसीमन आयोग की बैठक, सीटों को लेकर इन दलों ने जताया विरोध