Udaipur News: उदयपुर शहर में एक करोड़ रुपए की लूट का मामला सामने आया है. इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, चारों आरोपी युवक बेरोजगार हैं और पहली बार कोई अपराध किया है. लूट करने के पीछे बड़ा कारण भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले में अभी और पूछताछ कर रही है.


उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 18 मई को झुंझनू निवासी उदय सिंह ने शहर के प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी थी. कंटेनर को लेकर पंजाब के मोहाली जा रहा था. उदयपुर के देबारी पावर हाउस के वहा पर रोड का काम चल रहा था तो कंटेनर धीरे चल रहा था. एक लड़के ने मुझे सुनने के लिए कहा कि तो मैने कंटेनर से गर्दन बाहर निकाली तो उस लड़के ने मेरे सिर पर लोहे के सरिये से मारा.

 

तीन अन्य युवक आए और घायल होने के बाद उन्होंने धारदार हथियार से भी मारपीट की. फिर कंटेनर लेकर चले गए. कंटेनर में करीब एक करोड़ रुपए की मूल्य की मशीनरी पड़ी हुई थी. कंटेनर में भरे रेफ्रिजरेटर के कंप्रेशर और मशीनरी पार्ट्स थे.  

 

फेल हुआ प्लान

 

मामले में पुलिस ने जांच कर आरोपी उदयपुर के डबोक निवासी गौरव भारती, मुकेश मीणा, महेंद्रू डांगी और मोतीलाल डांगी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चारों बेरोजगार हैं. नौकरी नहीं मिली. इसी कारण सोचा कि बड़ा हाथ मारकर पैसे कमाते हैं. सामान चोरी कर बेचकर पैसे कमाएंगे. चारों ने कंटेनर के ड्राइवर के साथ मारपीट की और कंटेनर लूटकर ले गए.

 

जब उन्होंने कंटेनर खोलकर देखा तो उसमें बड़ी बड़ी मशीन निकली जिसका खरीदार भी नहीं मिला और साथ ही छुपाने की जगह भी नहीं मिली. खेत में बाड़े में खड़ा किया. प्लान फेल होने के कारण चारों पकड़ ने आ गए.

 

ये भी पढ़ें