Udaipur News: तेंदुए के मुंह का निवाला बनने जा रहे कुत्ते को युवक ने बचाया, वायरल हुआ Video
उदयपुर में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसी वीडियो में एक युवक तेंदुए के मुंह का निवाला बनने जा रहे एक कुत्ते को बचाता नजर आ रहा है. बचाने के बाद युवक ने घायल कुत्ते का इलाज भी कराया.
उदयपुर: शहर के बड़ी तालाब रोड पर सोमवार शाम को एक युवक ने तेंदुए के मुंह से कुत्ते को सुरक्षित छुड़ा लाया. इस घटना में कुत्ते की सिर्फ गर्दन पर हल्का घाव हुआ जिसका उपचार कर दिया गया है. वहीं युवक की बहादुरी के हर और चर्चे हो रहे हैं. इतना ही नहीं युवक के तेंदुए के मुंह से कुत्ते को छुड़ाने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
गणपत नाम के युवक ने बचाया तेंदुए के मुंह से कुत्ता
वहीं तेंदुए के मुंह से कुत्ते को बचाने वाले गणपत सिंह ने बताया कि बड़ी की तरफ एनिमल एड की एम्बुलेंस रेस्क्यू के लिए जा रही थी. इसी दौरान तेंदुआ एक कुत्ते को दबोचे बैठा हुआ नजर आया. उसे देखते ही कुत्ते की जान बचाने का ख्याल आया. इसके बाद एम्बुलेंस को तेंदुए के पास लेकर गए और हॉर्न बजाया. हॉर्न की आवाज सुनकर तेंदुआ रोड से उठा और झाड़ियों में कुत्ते को मुंह में दबोचे चला गया. लेकिन उस तरफ वन विभाग की ऊंची बाउंड्री बनी हुई थी जिसे तेंदुआ पार नहीं कर पाया.
गणपत ने कुत्ते को बचाकर उसका इलाज कराया
इसके बाद गणपत ने तेज आवाजें लगाई तो तेंदुआ बाउंड्री पर जाकर बैठ गया. ये देखकर गणपत गाड़ी से उतरा और तेंदुआ वहां से भाग गया. इसके बाद उसने कुत्ते को उठाया और उसका इलाज कराया. वहीं इस घटना के बाद सवाल उठने लगा जंगल में किसी तेंदुए के मुंह से शिकार नहीं छीन सकते लेकिन यह भी बात उठी कि कुत्ते की जान बचाना भी सही है.
ये भी पढ़ें