Udaipur News: उदयपुर की दो पंचायत के लोगों ने रिश्वत ना लेने और ना देने की ली शपथ, जानें पूरी बात
Udaipur News: एसीबी उदयपुर यूनिट ने भ्रष्टाचार मुक्त सजग ग्राम योजना के तहत भटेवर और लखवाली ग्राम पंचायत को गोद लिया है. ग्रामीणों ने शपथ ली कि ना रिश्वत देंगे और ना किसी को देने देंगे.
Udaipur News: एसीबी उदयपुर यूनिट ने भ्रष्टाचार मुक्त सजग ग्राम योजना के तहत जिले की भटेवर और लखवाली ग्राम पंचायत को गोद लिया है. एसीबी अधिकारियों ने आज अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह की शुरुआत में लोगों से बातचीत की. गांव के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने शपथ ली कि ना रिश्वत देंगे और ना किसी को देने देंगे. एसीबी इंस्पेक्टर हरीश चंद्र ने बताया कि दोनों ग्राम पंचायत में 100 से ज्यादा लोग बैठक में पहुंचे थे. बैठक में लोगों को एसीबी के टोल फ्री नंबर 1064 की जानकारी दी गई.
लोगों को बताया गया कि रिश्वत की शिकायत टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती है. हरीश चंद्र के मुताबिक लोगों को जागरुक किया गया कि क्षेत्र में कोई भी रिश्वत ले तो तुरंत अधिकारियों को बताएं और किसी को रिश्वत ना देने दें. बता दें कि जयपुर मुख्यालय से अभियान के तहत सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में राज्य की प्रत्येक एसीबी यूनिट से एक ग्राम पंचायत को गोद लेने के निर्देश थे. मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्रामवासी को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुक कर जीवन में कभी भी रिश्वत नहीं देने का संकल्प दिलाना होगा.
लोगों ने कहा हर जगह देनी पड़ती है रिश्वत
अधिकारियों ने पूछा कि रिश्वत की समस्या कहां आती है तो ग्रामीणों ने जवाब दिया कि विद्युत कनेक्शन, जमीन नामांतरण, जमीन रजिस्ट्री, जमीन का पट्टा लेने सहित अन्य सरकारी जगहों पर रिश्वत देनी पड़ती है. हालांकि उन्होंने अब रिश्वत नहीं देने का वादा किया. इंस्पेक्टर हरीश चंद्र ने ये भी बताया कि लोगों से गांव की स्थिति का फीडबैक भी लिया गया. अब इस गांव को रिश्वत मुक्त करने के लिए लगातार बैठक कर जागरुकता कार्यक्रम किये जाएंगे.
Delhi Cyber cell: साइबर क्रिमिनल जेल से ही चला रहे थे अपना गैंग, दिल्ली पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार