Udaipur News:  राजस्थान का उदयपुर जिले में आदिवासी क्षेत्र है, जहां आदिवासियों में आज भी कई परंपराएं जीवित हैं. इसमें सबसे भयावह रूप ले चुकी मौताणे की परंपरा है. इसी का नतीजा सोमवार को देखने को मिला. यहां एक युवक की दो लोगों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी. हत्या की वारदात के बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू होती है, लेकिन यहां ग्रामीणों ने हत्या का बदला लेने की ठानी और ढोल बजाकर करीब 500 ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इसके बाद न्याय के नाम पर दोनों आरोपियों से बदला लिया. 


हालांकि, मामला बढ़ने से पहले बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और मामले को शांत कराया गया. यह भी कहा जा रहा है कि देर रात पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने जो किया वह भयावह था. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: 26 जनवरी तक भिखारियों से मुक्त होगा राजस्थान, गहलोत सरकार कर रही इस प्लान पर काम


यह हुई थी घटना
बाघपुर थाना इलाके के सरादित पंचायत के डागोल बेडनपाड़ा में चंद्रप्रकाश नाम का व्यक्ति रहता था. चंद्रप्रकाश की बीते रविवार मादड़ी की गुर्जर बस्ती में दो युवकों ने तलवार और चाकू से हत्या कर दी थी. सूचना पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और चंद्रप्रकाश को मादड़ी अस्पताल ले गए, लेकिन इससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए. बाघपुरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने युवक का शव झाडोल सीएचसी के मुर्दाघर में रखवा दिया. फिर देर रात परिजनों की रिपोर्ट पर दो युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. इस मामले के आरोपी होमा राम और गणेश दाम हैं.


घटना के बाद ग्रामीणों ने यह किया
स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार को युवक की हत्या हुई थी. इसके बाद सोमवार को ग्रामीण में आक्रोश फैला. ढोल बजाकर सभी लोग एकत्र हुए. करीब 500 की संख्या ने ग्रामीण जमा हो गए. फिर सभी आरोपियों की घर की तरफ बढ़े. ग्रामीणों ने एक-एक कर तीन घरों को आग के हवाले कर दिया. इसमें दो घर आरोपियों के थे और एक घर एक आरोपी के काका का था. तीनों घर 4-5 किलोमीटर की दूरी पर थे. फिर उदयपुर पुलिस लाइन से जाब्ता पहुंचा और ग्रामीणों को शांत कर उनसे वर्तालाब शुरू किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतकों ज़के परिजनों को सरकारी सहायता देने का आश्वासन किया और मामला शांत किया. थाना अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि घटना के बाद मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया था. परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.