Maharana Pratap Airport Udaipur: एयरपोर्ट की सुविधाओं के बारे में तो हम सभी जानते हैं. एयरपोर्ट पर ही यात्रियों को हर वो वस्तु उपलब्ध कराई जाती है जो उसके लिए उपयोगी हो. लेकिन उसमें कुछ खामी आने का नतीजा भी बड़ा हो सकता है. ऐसे ही एक मामला उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर रविवार रात को हुआ. हुआ भी ऐसा की यात्रियों का हंगामा खड़ा हो गया. फ्लाइट 6 घंटे लेट होने के कारण पहले ही परेशानी से गुजर रहे थे कि सुविधा में बड़ी खामी आने के कारण मामला बिगड़ गया.


इसलिए हुआ हंगामा
दरअसल, महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर रविवार को यात्रियों उदयपुर से मुंबई के लिए शाम 4 बजे उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते रात साढ़े 9 बजे तक नहीं पहुंची. इस बीच फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों को शाम 6 बजे खाना चाहा तो डबोक एयरपोर्ट पर वेज बिरयानी और बोतल बंद पानी दिया गया. पर यात्रियों को दिए गए बिरयानी के चावल सूखकर कड़क हो चुके थे और उससे बदबू आ रही थी. यात्रियों ने उन्हें दिया गया बोतलबंद पानी भी देखा तो वह भी एक्सपायरी डेट निकला.


बोतल पर तारीख नवंबर 2021 की था. इसके बाद हंगामा हो गया. पांच यात्रियों ने शिकायत की. हंगामे के बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी पहुंचे और यात्रियों से समझाइश का प्रयास किया. यह भी हुआ कि एक अधिकारी ने कहा कि खाना खराब नहीं हो सकता. इस पर यात्रियों ने कहा कि आप खाकर बताओ. इसके बाद जब अफसरों ने उसे चखा तो वे खुद भी बोले कि खाने की क्वालिटी सही नहीं है. यह बासी भी हो सकता है लेकिन हम जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं.


अधिकारी ने कहा एयरपोर्ट की गलती नहीं
इस मामले को लेकर अधिकारी ने कहा कि इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी की कोई गलती नहीं है. क्योंकि खाना एयरलाइंस कंपनी उपलब्ध कराती है. अधिकारियों ने जैसे तैसे समझाइश कर मामला शांत किया. फ्लाइट भी रात करीब साढ़े 9 बजे एयरपोर्ट पहुंची. इसके बाद उसने 6 घंटे की देरी से रात 10 बजे उदयपुर से रवानगी ली. इधर मामला बढ़ने पर एयरपोर्ट सिक्योरिटी को भी बुलाना पड़ा था.


यह भी पढ़ें:


Bharatpur News: भरतपुर पुलिस को मिली कामयाबी, गाड़ी का साइलेंसर चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार


Kota News: कपड़ा व्यापारी को मिल रही कन्हैया लाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी, पुलिस ने उठाया ये कदम