BJP Jan Aakrosh Rally: बांसवाड़ा के बाद उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी ने आज जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally) निकालकर कलेक्ट्री के सामने महासभा की. सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) कांग्रेस के कामों पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस को ठगने वाली पार्टी और एक खानदान को भ्रष्टाचार की जननी बताया. कांग्रेस और बीजेपी में अंतर को उजागर करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की जमकर तारीफ की. आपको बता दें कि वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा से कटारिया खुद को दूर रखकर सवाल का मौका पैदा कर दिया था.
जन आक्रोश रैली में BJP का कांग्रेस पर हल्लाबोल
बीजेपी की जन आक्रोश रैली में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, शहर अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली सहित अन्य नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. नगर निगम से निकली कार्यकर्ताओं की रैली शहर के अन्य रास्तों से होते हुए कलेक्ट्री पहुंची. कटारिया ने भाषण में अयोध्या, सर्जिकल स्ट्राइक, सड़क, वैक्सीन सहित अन्य मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा. राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान पर कहा कि तीन पीढ़ी में किसी ने हिन्दू त्योहार मनाया क्या? कटारिया ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कई वादे किए. नौकरी, बेरोजगारी भत्ता का आश्वासन दिया गया लेकिन किसी को कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपके बच्चे के पास 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिला? उन्होंने आरोप लगाया कि जिस पंचायत में पट्टा बेचकर यूआईटी से पैसे कमा रहे हैं लेकिन उसी पंचायत में गंदे पानी की निकासी के लिए नाली और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राज नेताओं का नहीं, आप लोगों का है. कलेक्ट्री पर सभा होने के कारण चौराहा देहली गेट से रास्ता बंद कर शास्त्री सर्कल की तरफ डाइवर्ट किया गया. इस वजह से लोगों को दिन भर मुश्किलों से गुजरना पड़ा.
यूपी विधानसभा में विपक्ष पर CM Yogi का तंज, बोले- हम दोबारा सरकार बना कर आएंगे, लेकिन ये तय है कि...