Udaipur Murder Case: बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया बोले- पहली बार देखी ऐसी घटना, सरकार से हुई चूक
Udaipur News, गुलाब चंद कटारिया ने कहा कन्हैया लाल पहले से सुरक्षा मांग रहे थे. जिस दिन दुकान खोली उस दिन सुरक्षा देनी चाहिए थी. निश्चित रूप से प्रशासनिक चूक हुई है जिसके कारण ये घटना हुई है.
Udaipur Murder Case: उदयपुर में मंगलवार को हुई दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा साफ देखा जा रहा है. वहीं प्रदेश में बीजेपी इस घटना को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. राजस्थान नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल सुरक्षा मांगता रहा है और उसे सुरक्षा नहीं मिली.
'पहली बार देखी ऐसी घटना'
प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "कल जब मैंने भी वीडियो देखा तो मैं चौंक गया. वास्तव में इस प्रकार की घटना पहली बार देखी है कि कोई आदमी घटना की वीडियो बनाए फिर अपनी भी वीडियो बनाए और उसे वायरल करे और इस घटना का दुख ये है कि ये घटना एक लंबी प्रक्रिया में निकली है.
'प्रशासन से हुई चूक'
कटारिया ने आगे कहा, "इसमें नुपुर शर्मा के समर्थन उसके (कन्हैया लाल) बच्चे या किसी ने भी कोई वीडियो डाली जिसके कारण इस पर केस बना. जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी हुई और फिर जमानत हुई. आपस में बैठकर समझौता भी हुआ. वो बार-बार सुरक्षा मांग रहा है कि मुझे खतरा है और फिर 4-5 दिन उसकी दुकान बंद रही और उसके बाद जब उसने दुकान खोली तो पुलिस को इतना दिमाग तो होना चाहिए कि ये सुरक्षा मांग रहा है और आज दुकान खोल रहा है तो इसको कम से कम सिक्योरिटी देनी चाहिए. निश्चित रूप से प्रशासनिक चूक हुई है जिसके कारण ये घटना हुई है."
'मामले की तह तक हो जांच'
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "मैं उस तत्व तक पहुंचना चाहता हूं जिसके कारण से इस प्रकार के अपराध होते हैं. इसकी तह तक पहुंच कर जिस भी एंजेसी की मदद चाहिए उसकी मदद लेकर इसके अंतिम छोर तक पहुंच कर इसे नष्ट किया जाना चाहिए. इस सरकार की सोच ही ऐसी है. त्योहारों पर 24 घंटे बिजली दी जाती है तो ये लोगों में एक संदेश देता हैं और उनमें द्वेष पैदा करता है. हिंदुओं के त्योहार पर पूरे राजस्थान में धारा 144 लगा दी जाती है फिर लोग उसको तोड़ेंगे, टकराव होगा और उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा."
ये भी पढ़ें