Udaipur Murder Case: उदयपुर में 28 जून को हुए दर्जी कन्हैया लाल के हत्याकांड के बाद पूरा देश गुस्से में है. हर कहीं से आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है. इस बीच उदयपुर में घटना से जुड़ी सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कन्हैया लाल पर हमले करने के बाद हत्यारे बाइक से भागते नजर आ रहे हैं. ये फुटेज कन्हैया लाल की दुकान के पास का है. 


मची अफरा तफरी
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कन्हैया लाल पर हमला होने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. आस-पास के लोग अपनी दुकानें बंद करते हुए नजर आ रहे हैं. लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. हत्या के बाद लोगों में हड़कंप मचता साफ दिखाई दे रहा है. सड़कों पर लोग इधर से उधर दौड़ते नजर आ रहे हैं. 


 






अब तक चार आरोपी गिरफ्तार
वहीं अब तक इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. कन्हैया लाल की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद के अलावा दो और आरोपी मोहसिन और आसिफ को भी गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया है. कोर्ट ने दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. दोनों आरोपियों को जेल में अलग-अलग रखा गया है. 


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: उदयपुर मर्डर केस में बड़ा खुलासा- 30 लोगों को पाकिस्तान लेकर गया था गौस मोहम्मद, मिले ये चौंकाने वाले सबूत


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड के दो और आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, SIT ने किया था गिरफ्तार