(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Aravali Express: उदयपुर में 15 अगस्त से चलने वाली है बच्चों की ट्रेन, 80 प्रतिशत तक काम पूरा
Aravali Express: उदयपुर में 15 अगस्त से बच्चों की ट्रेन चलने वाली है जो उदयपुर के ऑक्सीजन हब कहे जाने वाले गुलाब बाग में चलेगी
Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) में झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में 15 अगस्त से बच्चों की ट्रेन चलने वाली है. आप भी जानकर हैरान रह गए होंगे लेकिन यह सच है. उदयपुर में अरावली एक्सप्रेस (Aravali Express) नाम से यह ट्रेन चलने वाली है. इसका करीब 80 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है. यह सिर्फ बच्चों के लिए ही बनाई जा रही है.
उदयपुर के ऑक्सीजन हब गुलाब बाग में चलेगी ट्रेन
दरअसल यह बच्चों के लिए टॉय ट्रेन है जो उदयपुर के ऑक्सीजन हब कहे जाने वाले गुलाब बाग में चलेगी. दो डिब्बों वाली यह मिनी ट्रेन बच्चों और पर्यटकों को धीमी रफ्तार से गुलाब बाग की सैर कराएगी. राइड लेने वाले पर्यटक यही पर बने प्रदेश के पहले बर्ड पार्क के परिंदों को भी निहार सकेंगे. इस ट्रेन का ट्रैक 2665 मीटर (2.66 किमी) लंबा होगा. यही गुलाब बाग के कई हिस्सों से होकर गुजरेगी. ट्रैक का 80 फीसदी काम हो चुका है, जो जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है.
अधिकारियों ने ये बताया
यह ट्रेन नगर निगम उदयपुर की तरफ से बनाई जा रही है. नगर निगम की गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि काम तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में किया जा रहा है ताकि पहले की तरह ट्रेन के बार-बार बेपटरी होने जैसे हालात न बनें. गुलाब बाग की मिट्टी काली और चिकनी है. इससे ट्रैक खिसकने का खतरा था. पूरे ट्रैक को 3-3 फीट तक खोदकर कंक्रीट वाली विशेष मिट्टी डाली है. अभी ब्लास्टर बिछाने का काम चल रहा है. ट्रेन 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य है. 12 मई को ही गुलाब बाग में बर्ड पार्क का लोकार्पण हुआ.
6 साल बाद फिर से चल रही अरावली एक्सप्रेस
इसी जगह 6 साल पहले तक अरावली एक्सप्रेस ट्रेन चलती थी. पुरानी होने के कारण दो बार बेपटरी हुई जिससे हादसा हुआ लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. इसी कारण इसे पूरी तरफ से नया रूप देकर बनाया जा रहा है. इसका स्टेशन गुलाब बाग स्थित सरस्वती लाइब्रेरी के पास बनेगा जिसका ना लवकुश स्टेशन होगा. पहले से ट्रैक की लंबाई 165 मीटर बधाई गई है.