Udaipur Suicide News: पिछले कुछ समय में मोबाइल गेम ने युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. यही नहीं कई युवाओं की जिंदगी भी छीन ली है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में सामने आया है, जहां कांग्रेस (Congress) की महिला नेता के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक रात को युवक परिजनों से अच्छे से बोलकर सोया था, लेकिन सुबह जब उठाने गए तो उसने दरवाजा नहीं खोला. परिजनों को अंदेशा होने पर दरवाजा तोड़ा तो सभी के देखकर होश उड़ गए. युवक फंदे से लटका था.
इसके बाद परिजनों ने उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और महाराणा भूपाल चिकित्सालय लेकर गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. फिर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना उदयपुर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र की है. एसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस कामिनी गुर्जर के घर पहुंची थी. वहां कामिनी गुर्जर के बेटे प्रथम गुर्जर का शव परिजन फंदे से उतार चुके थे. शव को हॉस्पिटल ले जाकर और पोस्टमार्टम कराया गया.
ये गेम खेलता था युवक
एसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि युवक को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थीं और न ही कभी तनाव में दिखा. वह सिर्फ मोबाइल में काफी ज्यादा गेम खेलता था. युवक शायद पबजी गेम खेलता था. एसआई लक्ष्मण ने बताया कि प्राथमिक रूप से आत्महत्या के पीछे गेम का ही कारण सामने आया है. उसके मोबाइल की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-