Rajasthan Corona Booster Dose: राजस्थान समेत देशभर में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में सरकार ने शुक्रवार से कोरोना की प्रिकॉशन डोज लगना शुरू कर दिया है. अभी यह प्रिकॉशन वैक्सीन फ्री लगाई जा रही है, लेकिन बाद में इसका चार्ज लगना शुरू हो जाएगा. 


18 से अधिक उम्र के लोगों का लगेगा डोज
सभी जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रिकॉशन डोज लगवाई और इसकी शुरुआत की. फिर सभी शहरवासियों ने इस में उत्साह से भाग लिया. यह आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोविड वैक्सीन की फ्री प्रिकॉशन डोज शुरू की है. उदयपुर की बात करें तो कलेक्टर ताराचंद मीणा ने खुद प्रिकॉशन डोज लगवाई.  


75 दिन तक फ्री लगेगी वैक्सीन
कलेक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा से ही आमजन के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रही है. कोविड वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए पहले जहां 18 से अधिक उम्र के लोगो को प्रिकॉशन डोज के लिए पैसे चुकाने पड़ते थे, वहीं अब इसे आगामी 75 दिन के लिए फ्री किया गया है. जिलेवासियों से अपील हैं कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का 18 वर्ष से ऊपर के पात्र लाभार्थी अवश्य लाभ उठाए और कोविड वैक्सिनेशन करवा खुद को, परिवार को और समाज को सुरक्षित रखने में सहयोग करें.


सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी यह फ्री डोज
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि 15 जुलाई से शुरू हुआ यह विशेष अभियान 30 सितंबर तक चलेगा. इन 75 दिनों में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड वैक्सीन की फ्री प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी सभी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित आरएनटी मेडिकल कॉलेज में चल रहे वैक्सिनेशन सेंटर पर भी ये सुविधा उपलब्ध रहेगी. ऐसे लाभार्थी जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए 6 माह या 26 सप्ताह से अधिक समय हो गया है, वो फ्री प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे. इसके बाद इसका शुल्क लगेगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Refinery: गहलोत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट राजस्थान रिफाइनरी का 51 फीसदी काम पूरा, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार


Sikar News: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा पर 50 करोड़ की जमीन हड़पने का आरोप, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा तंज