(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur: झाड़ियों में पड़े नवजात को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा, रोने की आवाज सुन बाहर आए लोग, लेकिन मासूम को नहीं बचा सके
Newborn Attacked by Dogs: घटना इतनी वीभत्स है कि शायद आप देख भी न पाएं. कुत्तों के हमले में नवजात की सिर शरीर से अलग हो गया. उसे झाड़ियों में कौन छोड़कर गया, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Udaipur News: नवजात को झाड़ियों, हॉस्पिटल सहित अन्य जगहों पर छोड़ने की आए दिन घटनाएं सामने आती रहती हैं. कोई नवजात वहीं दम तोड़ देता है, तो कोई हॉस्पिटल के बाद शिशु गृह में पलकर बड़ा होता है. लेकिन, राजस्थान के उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले में जो घटना हुई है, उसे देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
यहां किसी ने झाड़ियों में नवजात को छोड़ा दिया था, जहां कुत्तों ने उसे ऐसा नोचा देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. लोगों ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बचा नहीं पाए. इसका एक भयावह वीडियो भी सामने आया जो कि सीसीटीवी फुटेज है. अब इसी दर्दनाक घटना को लेकर प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस जांच कर रही है कि बच्चे को किसने यहां छोड़ा.
यह हुई घटना
घटना प्रतापगढ़ जिले के पोज़ इलाके के प्रगति नगर की है. लोगों का कहना है कि यहां सुबह पास में ही किसी नवजात को कोई छोड़ गया था. बच्चा आवारा कुत्तों का शिकार हो गया और डॉग्स ने उसे नोंचना शुरू कर दिया. कुछ देर नवजात के रोने की आवाज आई और बंद हो गई. जैसे ही कॉलोनी के लोगों की नजर पड़ी तो कुत्ते के पीछे लगे लेकिन फिर भी नवजात को बचा नहीं पाए.
फिर एक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि मृत नवजात को मुंह में लेकर कुत्ता भाग रहा है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और बच्चे का शव जब्त कर के उसे मोर्चरी में रखवाया गया. फिर मामले की जांच में जुट गई.
ऐसा नोंचा की सिर अलग हो गया
बताया जा रहा है कि कुत्तों ने नोंचना शुरू किया और जब तक लोगों की कुत्तों पर नजर लगी तो नवजात का सिर ही अलग हो गया. एक कुत्ता तो नवजात का सिर लेकर भागता हुआ दिखाई दिया, जिसे बचाने के लिए लोग पीछे भागे और छुड़ा लिया लेकिन नवजात नहीं बच पाया. नवजात के शव की हालत यह हो गई कि पहचान में नहीं आ रहा है कि लड़की है या लड़का. संभावना जताई जा रही है कि पास में ही दो हॉस्पिटल हैं, जहां डिलीवरी हुई हो और परिजनों ने छोड़ दिया हो. यह भी हो सकता है कि बच्चे को यहां बाहर से लाकर छोड़ा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के मंत्री अशोक चांदना ने खेली कबड्डी, राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत बने दर्शक