Udaipur News: उदयपुर हत्याकांड का टूरिज्म पर असर, पर्यटकों ने कैंसिल कराई लाखों रुपये की बुकिंग
उदयपुर में जुलाई की शुरुआत से ही सीजन शुरू हो जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में हर दिन पर्यटक उदयपुर की खूबसूरती का दीदार करने के लिए आते हैं. लेकिन इस बार पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं.
Udaipur News: उदयपुर में कन्हैया लाल के बर्बर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया. कई जगह आक्रोश रैली तो कई जगह मौन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. यह घटना राजस्थान के सबसे शांत कहे जाने वाले शहरों में से एक उदयपुर में हुई, जो कि एक पर्यटन हब है. इस घटना से मन में आक्रोश तो है ही साथ में व्यापार को भी नुकसान पहुंचा है.
15 जुलाई तक ऐसा ही माहौल रहने की आशंका
दरअसल जुलाई में हर साल पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाती है और यहां सड़कों पर हर जगह पर्यटकों के वाहन और पर्यटक पैदल चलते हुए नजर आते हैं, लेकिन हत्याकांड के बाद हालात ऐसे हैं कि हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. बड़ी बात तो यह है कि 5 जुलाई तक उदयपुर में हुई लाखों रुपये की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है और 15 जुलाई तक इसी तरह का माहौल होना बताया जा रहा है. टूर ऑपरेटर से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी क्या स्थिति है और आने वाले समय में क्या स्थिति हो सकती है.
हर जगह डर का माहौल
टूर ऑपरेटर संजय विनायक ने बताया कि उदयपुर ही नहीं जहां से टूरिस्ट आने वाले थे, उनमें भी डर का माहौल है. उदयपुर में जुलाई की शुरुआत से ही सीजन शुरू हो जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में हर दिन पर्यटक उदयपुर की खूबसूरती का दीदार करने के लिए आते हैं. इस साल यही माहौल होने वाला था, जिसके लिए पर्यटकों ने पहले से बुकिंग करवा ली थी. लेकिन इस घटना के बाद 5 जुलाई तक आने वाले सभी पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसल करवा दी है. 1 जुलाई यानी आज रथयात्रा है, जिसके बाद स्थिति के बारे में पता चलेगा लेकिन संभावना यही है कि 15 जुलाई तक पर्यटकों का यही माहौल रहेगा. फिर भी हम पर्यटकों को समझा रहे हैं की आगे की बुकिंग अभी से कैंसिल ना करें और हमारे द्वारा माहौल बताए जाने का इंतजार करें.
दो साल कोरोना के बाद अब बेहतर हुए थे हालात
संजय विनायक ने आगे बताया कि दो साल कोरोना संक्रमण के कारण व्यापार में हद से ज्यादा नुकसान पहुंचा, क्योंकि जिस तरह से पर्यटक आने चाहिए थे, उस संख्या में नहीं पहुंचे. उदयपुर में जुलाई से लेकर फरवरी तक सीजन का माहौल रहता है. कोरोना संक्रमण थम चुका है. इसके बाद माना जा रहा था कि इस सीजन में सभी व्यापारियों का फायदा होगा, लेकिन इस घटना से फिर से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: आईजी और एसपी का हुआ तबादला, उदयपुर हत्याकांड के बाद गहलोत सरकार ने लिया एक्शन
Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड में पुलिस पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा, जानें