Swachh Survekshan 2022: राजस्थान में छठी बार नंबर एक शहर बना डूंगरपुर, स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हजारों लोगों ने दिया फीडबैक
स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान का डूंगरपुर शहर फिर से नंबर एक आया है. डूंगरपुर 6वीं बार स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर एक आया है. इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हजारों लोगों ने फीडबैक दिया है.
![Swachh Survekshan 2022: राजस्थान में छठी बार नंबर एक शहर बना डूंगरपुर, स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हजारों लोगों ने दिया फीडबैक Udaipur News Dungarpur city of Rajasthan has come number one for 6th time in Swachh Survekshan ANN Swachh Survekshan 2022: राजस्थान में छठी बार नंबर एक शहर बना डूंगरपुर, स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हजारों लोगों ने दिया फीडबैक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/fdf6f58df805162e3a00e2455c008ab01664860837034449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: केंद्र सरकार की तरफ से हर साल जारी होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) में एक बार फिर राजस्थान के एक छोटे से जिले में परचम लहराया है. यहां के लोग केंद्र की सूची में देशभर में सबसे ज्यादा जागरूक पाए गए हैं. यहीं नहीं राजस्थान (Rajasthan) में भी यह शहर स्वच्छता की श्रेणी में नम्बर वन है. ऐसा पहली बार नहीं, इस जिले ने स्वच्छता के क्षेत्र में पहले भी देश में परचम लहराया हुआ है. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) संभाग के डूंगरपुर जिले (Dungarpur) की जो स्वच्छता की रैंकिंग में राजस्थान में नम्बर वन आया है और इस स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए फीडबैक देने वाले जागरूक लोगों में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
देश में आया है 16वां स्थान
डूंगरपुर जिला स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 25-50 हजार आबादी की श्रेणी में देश के पश्चिमी जोन की 310 निकायों में 16वीं रैंक और राजस्थान की 67 निकायों में से प्रथम स्थान पाया है. इस डूंगरपुर शहर की आबादी 47706 है. स्वच्छ सर्वेक्षण विभाग ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को 7500 अंक का रखा था, जिसमें डूंगरपुर नगर परिषद ने 5291 अंक हासिल किए हैं. ओडीएफ प्लस प्लस और थ्री स्टार रेटिंग पाई है. जबकि यह जिला जनजाति क्षेत्र घोषित है और राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर बसा हुआ है.
स्वच्छता में फीडबैक देने में अव्वल
डूंगरपुर जिले के निवासी स्वच्छता के लिए इतने जागरूक हैं कि शहर की स्वच्छता की अच्छी बात हो या बुरी बात, खुलकर बोलते हैं. इस सर्वेक्षण की सबसे खास बात भी यही है कि शहरवासी फीडबैक देने में पीछे नहीं हटे. सर्वेक्षण में फीडबैक श्रेणी के 2250 अंक निर्धारित किए थे. डूंगरपुर वासियों ने इसमें अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए सबसे अधिक 2011.56 अंक हासिल किए, जो देश में सबसे ज्यादा है. शहरों की स्वच्छता का स्टेटस कार्ड भी जारी किया गया है, जिसमें 11 पॉइंट्स शामिल किए थे. इसमें 9 पॉइंट्स पर 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर रहा है. सिर्फ दो पोइंट्स, एक घर-घर से कचरा कलेक्शन और शहरवासियों की समस्याओं के समाधान में 75 से 90 प्रतिशत तक स्कोर मिला है.करजात, विता, दिओलाली प्रवरा, शशवाद, वैजापुर गडहिंगलाज, जुनार महाराष्ट्र, मलकापुर, इंदापुर महाराष्ट्र के शहर और मानावार मध्य प्रदेश का है.
Rajasthan News: ग्रामीण ओलंपिक खेल का अंतिम चरण 10 अक्टूबर से होगा शुरू, सभी तैयारियां पूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)