Udaipur Murder Case Update: उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के मामले में आज चार आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है. दरअसल मंगलवार को जयपुर में एनआईए कोर्ट ने हत्या के तीन मुख्य आरोपियों को 16 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर भेजा था, जबकि बाकी बचे चार आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए थे.


तीन आरोपियों को रिमांड पर भेजा
एनआईए कोर्ट ने कल दुकान में घुसकर कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी के अलावा उनका साथ देने वाले फरहाद को 16 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर भेज दिया था. इस रिमांड में आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी.


चार आरोपियों को किया शिफ्ट
वहीं इन आरोपियों के अलावा बाकी बचे चार आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए थे. इसके बाद आज वसीम, मोहम्मद वसीम, मोहसिन खान और आसिफ को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर के हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया. बता दें कि इस पूरे मामले की जांच एनआईए द्वारा की जा रही है. वहीं इस प्रकरण में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.


28 जून को की थी हत्या
गौरतलब है बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद की गई टिप्पणी का समर्थन करने पर 28 जून को रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी. घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने मुख्य आरोपियों को राजसमंद के भीम से गिरफ्तार कर लिया था. 


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: कोर्ट ने गौस मोहम्मद, रियाज अत्तारी और फरहाद को रिमांड पर भेजा, चार आरोपियों को जेल


Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा में दुकान मालिक की चाकू से गोदकर हत्या, कार में बैठे शख्स ने किया वार