Udaipur: देशभर में 2 अप्रैल को नव संवत्सर मनाया गया इसमें अलग-अलग जगह अलग-अलग कार्यक्रम हुआ है. कहीं पर संगठनों ने एक साथ मिलकर लोगों को प्रसाद वितरण करके मिश्री खिलाकर बधाइयां दी तो कहीं पर जुलूस निकला. राजस्थान के उदयपुर की बात करें तो यहां ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकली. भीड़ इतनी थी कि लोग खुद हैरान हुए क्योंकि शोभा यात्रा में इतनी भीड़ आज तक कभी नहीं हुई. जिलेभर से लोग ग्रुप में शहर में पहुंचे और यात्रा में शामिल हुए.


कोई हाथी-घोड़े पर तो कोई पैदल और वाहनों से चल रहे थे. भगवान श्री राम और महादेव के नारे लगाते हुए आगे नाद रहे थे. दो साल से कोरोना की पाबंदियों के कारण कार्यक्रम नहीं हो रहे थे. इसी कारण इस बार हुए कार्यक्रम में दो साल से बन्द लोगों का जोश ज्वालामुखी बनकर फूटा. 


5 किलोमीटर लंबी भीड़
व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी शोभा यात्रा निकली. शोभायात्रा में 1-1.25 लाख लोग शामिल हुए. हो भी सकता है क्योंकि जिलेभर से संगठन नगर निगम प्रांगण में पहुंचे क्योंकि यहीं से शोभा यात्रा निकलनी थी और अंतिम पड़ाव गांधी ग्राउंड पर था. इन दोनों स्थानों में यात्रा की दूरी माने तो 5 किलोमीटर होगी. शोभायात्रा का पहला छोर शहर के चेतक सर्कल तक पहुंच गया था और अंतिम छोर जहाँ से यात्रा शुरू हुई वहीं था. इन दोनों के बीच करीब 4 किमी की दूरी थी.




कलश लेकर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं
इस कार्यक्रम का आयोजक नगर निगम था. निगम जब शोभा यात्रा की प्लानिंग कर रहा था तब उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि इतनी भीड़ आ सकती है. सबसे बड़ी बात यह थी कि हजारों की संख्या में कलश लेकर महिलाएं पहुंची. कतारबद्ध होते हुए आगे बढ़ती गई. यहीं नहीं तलवार हाथ मे लिए मेवाड़ी पगड़ी पहने युवतियां भी दिखाई दी. बताया जा रहा है कि कुल भीड़ में 40 प्रतिशत तो महिलाएं ही थी. 


हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
शोभा यात्रा का समापन शहर के गांधी ग्राउंड में रखा गया. यहां पर साध्वी ऋतंभरा के प्रवचन का आयोजन रखा गया. 3 बजे शुरू हुई शोभा यात्रा 7 बजे बाद भी चलती रही. इधर साध्वी ऋतंभरा ग्राउंड में आईं. वहीं भक्तों के लिए ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.


यह भी पढ़ें:


Chaitra Navratri 2022: मां चामुंडा के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, जोधपुर के संस्थापक से है नाता


Rajasthan News: सीएम गहलोत की डिनर पार्टी से भूखे लौटे कांग्रेसी MLA मदन प्रजापत, जानिए पूरा मामला