(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के बेटे ने जूते-चप्पल का किया त्याग, कहा- 'हत्यारों के फांसी होने तक...'
उदयपुर में 28 जून को हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद उनका बेटा जूते-चप्पल का त्याग कर दिया है. बेटे ने कहा है कि हत्यारों की जब तक फांसी नहीं हो जाती है तब तक प्रण नहीं तोडूंगा.
Rajasthan News: उदयपुर में 28 जून को हुए कन्हैयालाल के हत्याकांड मामले में देशभर में अभी भी आक्रोश फैला हुआ है. रियलिटी शो में कन्हैयालाल हत्याकांड पर रैपिंग सॉन्ग हो रहे हैं तो कहीं पर उसकी हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए विरोध किया जा रहा है. इसी क्रम में कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश तेली ने भी एक प्रण लिया है. यश पिछले ढाई महीनों से यानी जब हत्याकांड हुआ था तब से लेकर अब तक नंगे पैर ही है. उसने कहा है कि जब तक पिता के हत्यारों को फांसी पर लटकता नहीं देख लो तब तक पैरों में चप्पल नहीं पहन लूंगा.
जांच एजेंसियों को जवाब देना चाहिए
यश ने कहा कि हत्याकांड को ढाई महीने हो चुके हैं, लेकिन किसी भी तरफ से कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिल रहा है. यह नहीं बताया जा रहा है कि जांच कब पूरी होगी और कब हत्यारों को फांसी की सजा होगी. क्योंकि जिस तरह से उन्होंने पिता के साथ में कार्य किया है उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उसने यह भी कहा है कि पूरा देश इसमें एकजुट हो चुका है. इस पर गाने भी बन रहे हैं तो लोग विरोध भी कर रहे हैं. ऐसे में अब जांच एजेंसियों को जल्द से जल्द जवाब देना चाहिए. आगे कहा कि मैंने अपने आप में एक प्रण लिया है कि जब तक हत्यारों को फांसी के तख्ते पर लटकता नहीं देख लो तब तक नंगे पैर रहूंगा.
ऑफिस सहित अन्य जगह नंगे पैर जा रहा
गौरतलब है कि 28 जून को कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से उनका बड़ा बेटा यश साहू नंगे पैर ही है. वह कड़ी धूप में चाहे ऑफिस जाना हो या कहीं और बाहर काम से, वह नंगे पैर ही जा रहा है. उसका यह प्रण तभी पूरा होगा जब आरोपियों को फांसी की सजा हो गया.