Udaipur News: उदयपुर में भारी बारिश से लबालब हुईं झीलें, प्रशासन के लिए वाटर मैनेजमेंट बना चुनौती
लगातार बारिश होने से आयड़ नदी पर पानी का दबाव ज्यादा बढ़ेगा इससे नदी से सटे हुए सभी गांव को अलर्ट पर रखा हुआ है.
Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर जिसका वाटर मैनेजमेंट सिस्टम ऐसा ही कि यहां कभी बाढ़ की स्थिति नहीं बन सकती. पिछले तीन दिन से लगातार बारिश होने के कारण सभी झीले लबालब हो चुकी हैं, लेकिन कहीं भी जलभराव होने की बात सामने नहीं आई. लेकिन अब उदयपुर के लिए भी चिंता का विषय है क्योंकि बारिश जारी है, जिससे शहर में पानी की आवक बनी रहेगी तो इस पानी को मैनेज करना जल संसाधन विभाग के लिए चुनौती है.
नदी के सटे गांवों को अलर्ट किया
दरअसल उदयपुर में झीलों के अंदर शहर का नहीं गांव का पानी बहते हुए आता है और इकट्ठा होता है, जो इन झीलों का केचमेंट एरिया है. यही यहां का सबसे बड़ा मैनेजमेंट सिस्टम है. इस बार कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश जारी है. इससे वहां से बहता हुआ पानी शहर के बीचोबीच स्थित पिछोला और फतेहसागर झील में पहुंचा, जिससे दोनों झील भर चुकी हैं. अब फतहसागर और पिछोला के गेट खोल दिए हैं, जो पानी बह रहा है वह भी आयड़ नदी के द्वारा उदयसागर झील में पहुंचेगा.
उदयसागर झील भी लबालब हो चुकी है. जिससे इसका पानी होते हुए मध्य प्रदेश की तरफ जाएगा. अब लगातार बारिश होने से आयड़ नदी पर पानी का दबाव ज्यादा बढ़ेगा इससे नदी से सटे हुए सभी गांव को अलर्ट पर रखा हुआ है और पानी कितनी मात्रा में आ रहा है इसके बारे में जल संसाधन विभाग अपनी नजर बनाए रखे हैं.
60 लोगों को रेस्क्यू किया
उदयपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर उबेश्वर जी महादेव का पिकनिक स्पॉट है. जहां कई पर्यटक बारिश के मौसम में पानी का आनंद लेने के लिए जाते हैं. शुक्रवार को इतिहास में पहली बार उबेश्वर जी के रास्ते एक पुलिया पर 4 फीट पानी होने से करीब 50 लोग उबेश्वरजी घाट में ही फंस गए. रात को करीब 10 बजे सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों छोर पर रस्सी बांधकर सभी 60 लोगों को रेस्क्यू किया. इसमें एक युवक बहती नदी को पार कर रहा था जिससे उसकी बाइक बह गई लेकिन युवक बाल-बाल बच गया.
ये भी पढ़ें