Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में प्रेम प्रसंग मामले में दिल दहला देना वाली वारदात हुई है. इसमें प्रेमी युवक, माता-पिता सहित परिवार के 5 सदस्यों ने युवती की हत्या की और फिर शव नाले में फेंक दिया. घटना 16 अप्रैल की है लेकिन जब शुक्रवार को खुलासा हुआ तो सभी चौक गए. यहीं नहीं आरोपी परिवार ने पहले हत्या को आत्महत्या का रूप देना चाहा ताकि पुलिस को चकमा दे सकें, लेकिन पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने सारे राज उगल दिए. बड़ी बात यह है कि युवक-युवती आपस मे मामा-बुआ के रिश्ते में भाई-बहन थे.
क्या है पूरा मामला?
ऋषभदेव थाना अधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि हत्या कर शव नाले में फेंकने के आरोप में आरोपी युवक पप्पू उर्फ प्रवीण रिश्ते में युवती के सगे मामा का लड़का है. पप्पू की मां लिंबड़ी, बुआ सनुड़ी, पिता मणिलाल और लकुड़ी उर्फ लक्ष्मी को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच में सामने आया कि प्रवीण युवती से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. इसकी जानकारी घरवालों को हो गई थी और घर वालों ने उसे समझाया भी कि यह नहीं हो सकता.
हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की
इस पर प्रवीण मृतका संगीता को अपने साथ भगा कर भीलवाड़ा लेकर चला गया. इसकी जानकारी प्रवीण के घरवालों को चली तो वे भीलवाड़ा गए और योजना बना कर संगीता को समझाबुझा कर उदयपुर लाए. उदयपुर से मणिलाल की मुंह बोली बहन लकुड़ी उर्फ लक्ष्मी जो ऋषभदेव के रायणा में रहती है, उसके घर लाए. रात में खाना खाकर बनाई योजना के अनुसार संगीता का गला घोंट कर हत्या कर दी.
आरोपियों ने संगीता की हत्या के बाद उसकी मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, जिसमें संगीता के गले में फंदा बना कर उसे घर के पास पेड़ पर लटका दिया. बाद में पेड़ से उतार कर सूखे नाले में जाकर संगीता का शव फेक दिया.
यह भी पढ़ें:-