Udaipur Mango Festival: उदयपुर में इस तारीख से शुरू होगा मैंगों फेस्टिवल, 46 प्रकार की वैराएटी का चख सकेंगे स्वाद
Rajasthan News: उदयपुर में 10 जून से फलों के राजा आम का फेस्टिवल मनाया जाने वाला है. जहां पर 46 प्रकार के आम की वैराएटी मिलेगी.
Udaipur News: वैसे तो आपने कई प्रकार के फेस्टिवल के बारे में सुना होगा लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में फलों के राजा आम का फेस्टिवल (Mango Festival) मनाया जाने वाला है. आपको यहां पर 46 प्रकार के आम की वैराएटी मिलेगी. इसमें प्रति किलो आम की सरकारी दर 60 रुपए से 120 रुपए किलो रखी गई है. इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों की शुक्रवार को बैठक हुई. कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने अधिकारियों को फैस्टिवल को लेकर देशभर में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. उन्होंने विभिन्न वैरायटी का लाभ उठाने का भी आह्वान किया.
10 जून से लेकर 3 दिन तक चलेगा फेस्टिवल
यह फेस्टिवल उदयपुर के बांसवाड़ा जिले में 10 जून से शुरू हो रहा है जो 3 दिन तक चलेगा. बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि बांसवाड़ा में विभिन्न प्रजातियों के आमों की आस-पड़ोस के राज्यों में ही नहीं बल्कि दूर-दूर मशहूर हैं. फैस्टिवल को सफल बनाने के लिए बांसवाड़ा एसडीएम को प्रभारी और नगर परिषद आयुक्त को सहायक प्रभारी नियुक्त किया है.
46 किस्म के आमों का ले सकेंगे स्वाद
पर्यटन समिति के पूर्व सचिव हेमांग जोशी ने बताया कि बांसवाड़ा को मैंगो हब कह सकते हैं. जिले में 3115 हैक्टेयर क्षेत्र में आम के बाग है. जिसका अनुमानित औसत उत्पादन 39120 मीट्रिक टन है. यहां 46 किस्मों के आम पैदा होते हैं. इनमें देसी आम की पैदावार ज्यादा है. यहीं नहीं यहां 120 आम की वैराएटी का उत्पादन किया जा रहा है. हेमांग जोशी ने बताया कि मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत 2019 में हुई थी तब तीन दिन में 18000 किलो आमों को बेचा गया था. इसके बाद कोरोना के चलते फेस्टिवल नहीं हो पाया. अब सब कुछ ठीक है इसलिए फेस्टिवल मनाया जा रहा है.
Rajasthan में किसानों के लिए ब़ड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार खरीदेगी लहसुन-प्याज, पढ़ें पूरी डिटेल्स