Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर संभाग की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में बुधवार दोपहर को तनाव की स्थिति हो गई. कर्मचारी धरने पर बैठ गए और यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इसके पीछे कारण था कि यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद माहौल गरमा गया. पीड़ित कर्मचारी के पक्ष में सभी कर्मचारी हड़ताल पर आ गए. पुलिस छात्र संघ अध्यक्ष और कर्मचारी को थाने लेकर पहुंची. अभी तक किसी भी प्रकार की कोई पुलिस रिपोर्ट सामने नहीं आई है.



क्या था मामला?
यूनिवर्सिटी शैक्षणिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय भटनागर ने बताया कि बड़ी अशोभनीय हरकत की गई है. यूनिवर्सिटी के स्थापना शाखा में नागेंद्र नाम के हमारे कर्मचारी काम करते हैं. आज भी वह रोज की तरह का कर रहे थे. वहां एक व्यक्ति यूनिवर्सिटी की ई-रिक्शा योजना के लिए नियुक्ति पत्र लेने आया. उसके नियुक्ति पत्र पर कुलपति-रजिस्ट्रार के साइन नहीं हुए थे और वह दोनों यूनिवर्सिटी के हो रहे खेल प्रतियोगिता में व्यस्त थे. नियुक्ति पत्र के आदेश तैयार हो चुके थे, लेकिन हस्ताक्षर नहीं हुए थे. वह व्यक्ति उसी समय नियुक्ति पत्र मांगने लगा, लेकिन नियमानुसार नहीं दे सकता. इसके बाद उसने  यूनिवर्सिटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह सुवावत को फोन करके बुला लिया. कुलदीप ने आते ही गुस्से में नागेंद्र के थप्पड़ जड़ दिए. इस पर नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए. इसके बाद सभी कर्मचारियों ने विरोध किया है.

दरअसल, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति आईवी त्रिवेदी ने हालही में छात्रों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा योजना शुरू की थी. इसमें नगर निगम के तरफ से दो रिक्शा दिए गए थे. इसमें ई-रिक्शा यूनिवर्सिटी गेट से अन्य कॉलेज तक स्टूडेंट ले जाएंगे. इसी के नियुक्ति पत्र को लेकर उक्त व्यक्ति आया था और उसके बाद मामला बिगड़ा. हालांकि पुलिस ने बातचीत का माहौल को शांत किया.


Rajasthan News: लेडी डॉन रेखा मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12वीं के छात्र को मारी थी गोली