Rajasthan News: गुजरात में एक नवंबर और पांच नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच गुजरात में राजस्थान से अवैध शराब सप्लाई हो रही है. पिछके 15 दिन में छोटी से बड़ी कार्रवाई मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये की शराब जब्त हो चुकी है. इनमें से कुछ कार्रवाई आबकारी विभाग ने की है, तो वहीं कुछ पुलिस थानों द्वारा की गई है. 


आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
पिछले 15 दिन में आबकारी विभाग की टीम ने बड़े 6 चक्का टैंकर से 600 से ज्यादा अंग्रेजी शराब के कार्टन जब्त किए हैं. जिसकी बाजार कीमत 45 लाख रुपये हैं. बताया जा रहा है कि यह शराब पंजाब निर्मित थी जो पंजाब के मोगा से गुजरात के सूरत सप्लाई की जानी थी. यहीं नहीं शुक्रवार को ही आबकारी विभाग ने 33 कार्टन जब्त की है. खास बात यह है कि इन सभी कार्रवाइयों में राजस्थान निर्मित शराब की कुछ एक छोटी खेप मिली है, ज्यादातर सप्लाई की कार्रवाई पंजाब और हरियाणा निर्मित शराब की हो रही है. 


पिछले एक माह में करोड़ों रुपए की शराब जब्त


चौकाने वाली बात तो यह है कि गुजरात में चुनावी माहौल के चलते आबकारी विभाग ने 5 अक्टूबर से 5 नवंबर तक शराब धरपकड़ का अभियान चलाया था. इसमें आबकारी विभाग ने अपनी कार्रवाई के आंकड़े जारी किए थे. अभियान में 1,414 मामले दर्ज किए गए और 9,38 गिरफ्तारियां हुई. इस दौरान 49,870 बोतल भारत निर्मित था. वहीं विदेशी शराब, 15,356 बोतल, देशी शराब, 1,918 बोतल अवैध हथकढ़, 3,651 बोतल बीयर बरामद की गई. इनमें से विदेशी बोलत की कीमत 49,870 निकली थी. इसके अलावा सभी जब्त शराब की कीमत करोड़ो में थी. 


कई रूट से होती है तस्करी


हरियाणा या पंजाब से निकल गुजरात जाने वाली शराब की उदयपुर या सिरोही जिले की बॉर्डर का सहारा लेना होता है, लेकिन ज्यादातर तस्करी उदयपुर से हो रही हैं. पुलिस ने बताया कि यह तस्करी उदयपुर से खेरवाड़ा और फिर डूंगरपुर हाइवे होते हुए गुजरात तस्करी होती है.


Udaipur News: मरीज को ले जाते समय एंबुलेंस का डीजल हुआ खत्म, परिजनों के सामने तड़पते हुए हुई मौत