Udaipur News: मंगलवार को राज्यपाल(Rajasthan Governer) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) की उपस्थिति में राजभवन में एक महत्वपूर्ण सहमति पत्र (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए गए. खेल संस्कृति के विकास के संबंध में उत्तर प्रदेश के आई.एम.टी. गाजियाबाद और राजस्थान के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर और गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा ने एक महत्वपूर्ण सहमति पत्र (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर हुए. इसके अंतर्गत स्थानीय और पारम्परिक खेलों को पुनर्जीवित करने के साथ ही उच्च शिक्षण संस्थाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने पर कार्य होगा.
विकास का बेहतर वातावरण बनेगा : राज्यपाल मिश्र
राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि एमओयू से आई.एम.टी गाजियाबाद के स्पोर्ट्स रिसर्च सेंटर की मदद से हमारे विश्वविद्यालयों द्वारा राजस्थान में स्थानीय और पारम्परिक खेलों को पुनर्जीवित करने और खेलों के विकास का बेहतर वातावरण बन सकेगा. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों का खेलों से जुड़ाव जन जागरुकता के माध्यम से ही हो सकता है. आई.एम.टी. गाजियाबाद और हमारे विश्वविद्यालयों का इस सबंध में संयुक्त प्रयास लोगों में खेल के प्रति जागरुकता पैदा कर उन्हें पारम्परिक खेलों के साथ आधुनिक खेलों से जोड़कर राजस्थान को खेलों में अग्रणी कर सकेगा.
प्रतिभाएं सामने आएगी
इस अवसर पर आई.एम.टी. स्पोर्ट्स रिसर्च सेन्टर गाजियाबाद के हैड डॉ. कनिष्क पांडेय ने बताया कि एमओयू के तहत राज्य के उदयपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में पारंपरिक खेलों के विकास किया जाएगा. इसके साथ ही यहां पर खेलों से जुड़ी अन्य संभावनाओं पर कार्य करते हुए स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का कार्य किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ेंः
Udaipur News: अब ई-मित्र पर ज्यादा वसूली हुई तो नहीं होगी सीधी कार्रवाई, लाने होंगे 5 गवाह
Rajasthan News: चरणामृत पीने से पहले मास्क हटाना भूले CM अशोक गहलोत, देखें Viral Video