Udaipur News: पड़ोसी राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगते ही पर्यटकों ने राजस्थान के उदयपुर का रुख करना शुरू कर दिया है. उदयपुर में भी नाइट कर्फ्यू लागू है लेकिन सरकार की तरफ से जारी आदेश में 31 दिसंबर को दो घंटे की छूट दी गई है. नाइट कर्फ्यू में ढील का एलान सरकार ने बुधवार को किया. नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में उदयपुर पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि दिसंबर महीने में एक लाख से ज्यादा पर्यटकों की संख्या हो सकती है.
नवंबर में पर्यटकों ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड
नवंबर महीने में पर्यटकों ने पिछले एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पर्यटन विभाग के मुताबिक उदयपुर में पर्यटक 1.60 लाख पहुंचे थे. पिछले रविवार को सहेलियों की बाड़ी में 5000 पर्यटक पहुंचे थे. इस रविवार शिल्प ग्राम मेले में एक ही दिन में 17000 लोग पहुंचे. हालांकि 50 प्रतिशत स्थानीय लोग भी शामिल थे. पर्यटन विभाग की तरफ से अभी दिसंबर के आंकड़े जारी नहीं हुए हैं. लेकिन शहर की सड़कों और पर्यटन स्थलों पर भीड़ का नजारा दिखाई दे रहा है. 150 से ज्यादा रिसॉर्ट और 800 छोटे बड़े होटलों में बुकिंग 90 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है.
दिसंबर में 1.60 लाख से ज्यादा के आने का अनुमान
पर्यटकों के उदयपुर आने से ओल्ड सिटी में वाहन रेंगकर चल रहे हैं. फतहसागर झील, सहेलियों की बाड़ी, गणगौर घाट, पिछोला झील सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर पर्यटक पहुंच कर सेल्फी का आनंद ले रहे हैं. न्यू ईयर के लिए कपल पास 3 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक के हैं. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शीखा सक्सेना ने एबीपी न्यूज को बताया कि नवंबर की तरह दिसंबर में भी पर्यटकों के कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटेगा. होटल भी सभी लगभग फुल हो चुके हैं और पर्यटकों का ठहराव भी बढ़ गया है. आसपास जानेवाले पर्यटक फिर उदयपुर में ही होल्ड कर रहे हैं.
Delhi के सीमापुरी इलाके में दिल दहलाने वाली वारदात, युवक की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या
Amit Shah का Akhilesh Yadav पर निशाना, बोले- सपा तीन P पर चलती थी, 'NIZAM' का राज था