Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के आरोपियों को दिल्ली लाएगी NIA की टीम, कोर्ट में किया जाएगा पेश
Udaipur Murder Case: दोनों आरोपियों को बेहद गोपनीय तरीके से दिल्ली लाया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि उन पर विभिन्न समूहों के लोग हमला कर सकते हैं.
Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या मामले की जांच एनआईए कर रही है. वहीं एनआईए की टीम हत्या के दोनों मुख्य आरोपियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को दिल्ली लाएगी. आरोपियों को दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा. एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. एनआईए सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों को बेहद गोपनीय तरीके से दिल्ली लाया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि उन पर विभिन्न समूहों के लोग हमला कर सकते हैं.
2014 में कराची गया था गौस मोहम्मद
इससे पहले पूछताछ में पता चला था कि इनमें से एक आरोपी गौस मोहम्मद साल 2014 में कराची गया था, जहां वह दावत-ए-इस्लामी संगठन के संपर्क में आया था और तभी से वह उस संगठन से जुड़ा हुआ है. वीडियो में दोनों आरोपियों ने कन्हैया लाल की हत्या के बाद कहा कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं.
राजस्थान में इंटरनेट बंद
गौरतलब है कि 28 जून की दोपहर दोनों आरोपी कपड़ा सिलाने के बहाने कन्हैया लाल की दुकान में घुसे थे. नाप लेने के दौरान आरोपियों ने उसका गला रेत दिया. इस दौरान उन्होंने इस बर्बर हत्या का वीडियो भी बनाया. इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. राजस्थान सरकार ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए तुरंत इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं. शहर भर में भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल तैनात है.
ये भी पढ़ें
Udaipur Murder Case: SIT ने बरामद किए हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, हुआ ये बड़ा खुलासा