Udaipur News: उदयपुर में NSUI ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला
NSUI ने सोमवार को उदयपुर कलेक्टरेट पर अनोखे तरह से प्रदर्शन किया. नारेबाजी करते हुए दो गधों को लेकर आए और उनमें से एक गधे पर व्यक्ति को बैठाया जो सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा का फोटो पहने हुए था.
![Udaipur News: उदयपुर में NSUI ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला Udaipur News: NSUI protests against Assam CM Himanta Biswa Sarma ann Udaipur News: उदयपुर में NSUI ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/fc250e736a34b913a82d6e3368b40245_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NSUI Protest in Udaipur: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने सोमवार को उदयपुर कलेक्टरेट पर अनोखे तरह से प्रदर्शन किया. नारेबाजी करते हुए दो गधों को लेकर आए और उनमें से एक गधे पर व्यक्ति को बैठाया. गधे पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर असम के मुख्यमंत्री (Chief Minister) हिमंत बिस्वा का फ़ोटो पहना रखा था. पूछने पर छात्र नेताओं ने बताया कि हिमंत बिस्वा ने मंच से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमर्यादित टिप्पणी की जिसका एनएसयूआई विरोध और निंदा करती है. मांग करती है कि मुख्यमंत्री माफी मांगे और इस्तीफा दे.
गधों पर निकाली रैली
दोपहर करीब 1 बजे शास्त्री सर्कल से कलेक्टरेट तक गधों पर रैली निकाली. फिर कलेक्ट्री के सामने 20-25 छात्रों ने कई देर तक नारेबाजी की गई. फिर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु पंवार के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. उदयपुर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हिमांशु पवार ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा द्वारा कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज़िला मुख्यालय पर ज्ञापन प्रस्तुत कर इस्तीफे की मांग की. इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर तक असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा के फोटो पहना गधे पर को घुमाया और रोष प्रकट करते हुए रैली निकली.
सीएम हिमंत बिस्वा का बयान
दरअसल, हेमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश के जवान द्वारा की गई पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती है. इसके साथ उन्होंने कहा कि क्या किसी ने राहुल गांधी से सबूत मांगा कि वह राजीव गांधी के बेटे हैं कि नहीं.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan में खस्ताहाल हैं रेलवे के सरकारी आवास, दुरुपयोग के मामले भी आए हैं सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)