Udaipur News: राजस्थान में लागातार हुई बारिश ने जहां एक तरफ गर्मी से सुकून दिया है, वहीं दूसरी तरफ बीमारियों से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ा दी है. उदयपुर के अस्पतालों में उल्टी, दस्त, बुखार जैसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में राजकीय हॉस्पिटल में लोग परामर्श लेने के लिए पहुंच रहे हैं. यहीं नहीं आकड़ों को देखे तो मलेरिया के केस कम हुए और डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि सरकारी हॉस्पिटल में लगातार इनका उपचार किया जा रहा हैं.


800 से 1200 तक पहुंच रहे मरीज
राजसमंद जिले के आरके हॉस्पिटल की बात करें तो यहां रोजाना करीब ओपीडी में डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए 800 मरीज आते थे, लेकिन पिछले 20 दिन में यह संख्या बढ़कर 1200 तक पहुंच गई है. यहीं नहीं हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में 150 बेड हैं जो फुल हो चुके हैं. वहीं डॉक्टर केबिन के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं. यहां 20 दिन में 20 हजार से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं. इसमें बच्चे, जवान और बुजुर्ग तक शामिल हैं. इन्हें उल्टी, दस्त, बुखार, पीलिया, चक्कर आकर गिरना, टाइफाइड सहित अन्य मौसमी रोग हो रहे हैं. 


डेंगू के केस भी बढ़े
उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल अस्पताल की बात करें तो यहां भी मौसमी बीमारियों का यही हाल है, लेकिन यहां मलेरिया की जगह डेंगू के ज्यादा केस बढ़े हैं. सीएमएचओ द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में डेंगू के 75 केस थे, जो 2021 में 604 तक पहुंच गए. वहीं 2022 में अब तक 37 केस आ चुके हैं. यहीं नहीं सकब टाइफस वर्ष 2015 में शून्य और 2016 में  23 केस आए, वहीं वर्ष 2021 में संख्या बढ़कर 617 हो गई. हालांकि स्वाइन फ्लू के केस बहुत कम हो गए हैं. 2016 में 207 थे जो 2021 में शून्य और इस साल अब तक 1 केस आया.


गांवों में दी जा रहीं दवाइयां
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राघवेंद्र राय ने बताया कि बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले गांवों में लोगों को ओआरएस के घोल, उल्टी, दस्त, सर्दी-जुखाम, बुखार आदि की दवाइयां दी जा रही हैं. साथ ही ये भी बताया जा रहा हैं कि कौनसी दवाई किस बीमारी में कैसे और कितनी देनी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में आए 250 नए केस


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में जुलाई में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, जानिए- किस दिन मिले कितने मरीज