Rajasthan News: राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) के आसपास पहाड़ी क्षेत्र में पैंथर का आए दिन मूवमेंट रहता है, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि पैंथर शहर के बीच रिहायशी इलाके पंचवटी में आ गया. उसके होने की खबर के बीच लोग घरों में डर के साये में रहे और पैंथर क्षेत्र में ही खाली पड़े खंडहर जैसे मकान में जा दुबका. हालांकि बाद में वन विभाग की टीम (Forest Department Team) मौके पर पहुंची और खाली पड़े घर में जाकर देखा तो वहां वह नहीं मिला. वहीं घर के पास ही वन विभाग ने पिंजरा लगाया है. वहीं जिस रास्ते पर पैंथर दिखाई दिया था उस रास्ते से लोगों का आना जाना बंद कर दिया गया है.
लोगों में मचा हड़कंप
इलाके के लोगों का कहना है कि शहर के बीच पंचवटी क्षेत्र में पैंथर घूमते हुए देखा था जो अचानक गायब हो गया. बाद में वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि लोगों की सूचना के बाद पास ही एक होटल के सीसीटीवी में चेक किया गया तो सुबह 6.30 बजे पैंथर घूमते हुए दिखाई दिया. इसके बाद टीमों को तैनात किया गया, लोगों ने बताया कि वह खंडहर घर में गया है.
टीम ने दोपहर को घर में जाकर देखा तो पैंथर एक कमरे से दूसरे कमरे में जाता दिखाई दिया. इसके बाद घर के बाहर ही एक पिंजरा लगाया गया. शाम को फिर चेक किया गया तो घर में नहीं मिला और ना पिंजरे में आया. लोगों को संभालकर रहने के लिए कह दिया गया है और रात को भी टीमों को तैनात कर दिया गया है. आज रात को भी पिंजरे में बकरे को छोड़ा जाएगा.
आया है शिकार करने
उदयपुर के आसपास की पहाड़ियों में पैंथर घूमते रहते हैं. गर्मियों के दिनों में पानी की तलाश में पैंथर बस्तियों की तरफ आते हैं लेकिन शहर के बीच यह पहली बार दिखाई दिया है. अधिकारी बताते हैं कि, पैंथर को सबसे आसान शिकार कुत्तों का लगता है. शहर में इन दिनों कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है. कुत्ते का शिकार करने के लिए पैंथर यहां तक आ गया होगा.