Udaipur News: उदयपुर में तीन 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, डमी अभ्यर्थी बनने के लिए थे 10 लाख रुपये
इस पूरी कार्रवाई में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पुलिस ने सबसे पहले राजस्थान विद्यापीठ से जिस ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया और सरकारी क्लर्क निकला.
Udaipur News: उदयपुर की प्रताप नगर, सूरजपोल थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी की शनिवार सुबह शुरू हुई परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठे तीन युवकों को दबोचा. बड़ी बात तो यह है कि एक अभ्यर्थी तो अभी सरकारी क्लर्क के पद पर नियुक्त है. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि इन तीनों का आपस में लिंक है या नहीं, साथ ही क्या यह किसी बड़े गिरोह के साथ में काम कर रहे हैं या नहीं.
ऐसे की कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश के बाद जिला स्पेशल टीम के इंचार्ज दिलीप सिंह को सूचना मिली कि उदयपुर में विभिन्न केंद्रों पर ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा चल रही है, जिसमें चित्तौड़ हाईवे स्थित राजस्थान विद्यापीठ केंद्र पर एक फर्जी अभ्यर्थी बैठा है. जिला स्पेशल की टीम प्रताप नगर थाना पुलिस के साथ में राजस्थान विद्यापीठ में पहुंचे और वहां से ओम प्रकाश बिश्नोई नामक अभ्यर्थी का आईडी कार्ड चैक किया हो फर्जी पाया गया जिसे गिरफ्तार किया. इसी तरह देबारी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रवण भादू की जगह रमेश बिश्नोई परिक्षा दे रहा था, उसे भी पकड़कर डीएसटी टीम प्रतापनगर की टीम थाने ले आई. इसी समय सूरजपोल पुलिस ने महिला मंडल स्कूल से एक अभ्यर्थी को दबोचा जिसके बारे में अभी खुलासा नहीं किया है.
10 लाख रुपए लिए और डमी बैठा सरकारी बाबू
इस पूरी कार्रवाई में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पुलिस ने सबसे पहले राजस्थान विद्यापीठ से जिस ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया और सरकारी क्लर्क निकला. यही नहीं उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जिस अभ्यर्थी किस जगह परीक्षा देने बैठा उससे 10 लाख रुपए लिए थे. इसी प्रकार आरोपी श्रवण कुमार ने भी 10 लाख रुपये की राशि ली थी. पूछताछ में दोनों आरोपियों की एक जैसी राशि सामने आने पर पुलिस इसके पीछे बड़े गिरोह का हाथ मान रही है फिलहाल पूर्ण जांच के बाद ही स्पष्टता होगी.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: पांच साल बाद सीए बनने की प्रक्रिया में होने जा रहा बदलाव, जानिए क्या होंगे चेंजेस