Udaipur News: पोस्ट ऑफिस की देशभर में होगी प्रतियोगिता, विजेता छात्र को मिलेगी स्कॉलरशिप
संभागीय स्तर पर डाक टिकट पर लिखित प्रश्नोत्तरी 2 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. जीतने वाले छात्रों को 6000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी.
Udaipur News: आज के डिजिटल युग में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है. ऐसे में डाक विभाग की विभिन्न पद्दतियों, योजनाओं सहित विभाग के बारे में अभी की जनरेशन को जानकारी नहीं है. इसी जानकारी को छात्रों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग देश स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत करने जा रहा हैं. इस योजना का नाम है दिन दयाल स्पर्श योजना. यह क्विज बेस्ड लिखित परीक्षा होगी जो संभागीय स्तर पर होगी.
दी जाएगी स्कॉलरशिप
इसमें विजेता बच्चों को 6000 रुपये स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. हालांकि किस स्तर पर विजेता होने पर और कितने छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी इसके बारे में अभी साफ नहीं हुआ है. राजस्थान में इस योजना के लिए राजस्थान के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय असिस्टेंट डायरेक्टर एमएल पिपलीवाला ने आदेश जारी किया है.
पात्रता के लिए यह जरूरी
एक छात्र को भारत के भीतर किसी मान्यता प्राप्त स्कूल का छात्र (कक्षा छठी से नौवीं) होना चाहिए.
संबंधित स्कूल में एक डाक टिकट क्लब होना चाहिए और उम्मीदवार क्लब का सदस्य होना चाहिए.
अगर स्कूल फिलैटली क्लब की स्थापना नहीं हुई है तो ऐसे छात्र पर भी विचार किया जा सकता है, जिनका अपना डाक टिकट जमा खाता है.
एक उम्मीदवार के पास अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए. छात्रवृत्ति के पुरस्कार के लिए चयन के समय उम्मीदवार को हाल की अंतिम परीक्षा में कम से कम 60 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड / ग्रेड अंक प्राप्त करना चाहिए. एससी/एसटी के लिए 5% की छूट होगी.
यह होगी चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो स्तरों से मिलकर बनेगी जिसमें स्तर 1- डाक टिकट लिखित प्रश्नोत्तरी और स्तर-2- डाक टिकट परियोजना.
स्तर 1: संभागीय स्तर पर डाक टिकट पर लिखित प्रश्नोत्तरी 2 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी.
स्तर 2 : मंडल स्तर की लिखित प्रश्नोत्तरी में चयनित छात्रों को 28 अक्टूबर 2022 तक अंतिम चयन के लिए एक डाक टिकट.
यह होगा सिलेबस
फिलेटली लिखित क्विज एक बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) क्विज होगा जिसमें निम्नलिखित विषय से 50 (पचास) प्रश्न होंगे. करंट अफेयर्स, इतिहास, विज्ञान, खेल, संस्कृति, भूगोल और डाक टिकट (स्थानीय और राष्ट्रीय). डाक टिकट परियोजना 4 से 5 पेजों से अधिक की नहीं होनी चाहिए. परियोजना में छात्र 16 से अधिक टिकटों और 500 शब्दों से अधिक का उपयोग नहीं कर सकता है. चयनित उम्मीदवारों को डाक टिकट लिखित प्रश्नोत्तरी की घोषणा के बाद सर्किलों द्वारा परियोजना और नमूना परियोजना टेम्पलेट के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
REET Exam 2022: पेपर सरल आया, मेरिट जाएगी हाई, रीट एग्जाम को लेकर ऐसा रहा कैंडिडेट्स का रिएक्शन