Udaipur News: प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता रामलाल जाट उदयपुर पहुंचे. सम्मान में फतहसागर स्थित सर्किट हाउस में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद रामलाल जाट ने एससीईआरटी सभागार में शहर और उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित बैठक में भाग लिया. उन्होंने जयपुर में आयोजित होने वाली कांग्रेस की 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ महारैली के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास भी मौजूद रहीं.


मोदी सरकार पर साधा निशाना


बातचीत करते हुए मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महंगाई के पीछे मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि महंगाई से त्रस्त जनता की आवाज कांग्रेस पार्टी उठाने का काम कर रही है. रामलाल ने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को जयपुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली में उदयपुर से करीब 10000 लोगों को जयपुर ले जाने का टारगेट रखा गया है.




अमित शाह के बयान पर चुटकी


केंद्रीय मंत्री अमित शाह के 2023 में भाजपा की सरकार बनने के बयान पर मंत्री ने जमकर चुटकी ली. मंत्री जाट ने कहा कि मैं दूध डेयरी का चेयरमैन हूं. इसलिए हमें दूध की क्वालिटी फैट से पता चलती है. ऐसे ही राजनीति में मतदाता जनादेश देता है. अमित शाह गुजरात के मतदाता हैं. राजस्थान के मतदाताओं ने अशोक गहलोत पर विश्वास कर रखा है, जिसका उदाहरण उपचुनाव में भाजपा की हुई करारी हार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के परिणाम सामने आए और भाजपा तीसरे और चौथे नंबर पर रही, ऐसे में भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. 


Corruption Case: CBI ने रिश्वत के मामले में RPF इंस्पेक्टर समेत दो को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा


Karnataka COVID 19: चिकमंगलूर के एक स्कूल में 100 से अधिक छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव