Udaipur News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि अगर देश में कोई पार्टी है जो राष्ट्रीय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी को हरा सकती है, तो वह केवल कांग्रेस है. वे  इस सप्ताह के अंत में राजस्थान के उदयपुर में पार्टी में होने जा रहे 'नव चिंतन शिविर' से पहले बोल रहे थे. साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए पार्टी के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता इस शिविर में हिस्सा लेंगे.


चिंतन शिविर में 400 से ज्यादा नेता होंगे शामिल


पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के 400 से ज्यादा नेता उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस साल कुछ राज्यों में चुनाव होंगे और 2024 मेंमं लोकसभा चुनाव होंगे. अगर कोई पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए और बीजेपी को हरा सकती है तो वह कांग्रेस ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी संगठन पर चर्चा करेंगे, गठबंधन की राजनीति में एनडीए को कैसे चुनौती दी जाए और नव चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस को फिर से सक्रिय किया जाए इस विषय पर चर्चा होगी. यह सम्मेलन परिणाम और परिणामोन्मुखी होगा.


चिंतन शिवर में देश के आर्थिक हालातों पर होगी चर्चा


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि 13 से 15 मई तक होने वाले चिंतन शिविर के दौरान पार्टी देश के संगठन, कृषि और आर्थिक स्थिति से जुड़े मामलों पर विचार करेगी. बघेल ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मामलों पर अंतिम फैसला लेंगी.


मुश्किल घड़ी में पार्टी का कर्ज चुकाएं नेता


इस सप्ताह की शुरुआत में सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं को कांग्रेस के त्वरित पुनरुद्धार के लिए प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकता पर बल दिया था. उन्होंने कहा था कि ऐसे समय में जब पार्टी कई चुनौतियों का सामना कर रही है, यह जरूरी है कि नेता और कार्यकर्ता आगे बढ़ें और एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पार्टी का कर्ज चुकाएं. सोनिया चिंतन शिविर के एजेंडे पर चर्चा के लिए बुलाई गई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बोल रही थीं. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि चुनावों में सफलता के लिए कोई जादू की छड़ी मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर के बाद हमें पार्टी के पुनरुद्धार के लिए एकजुटता के साथ आगे बढ़ना होगा.


यह भी पढ़ें:


Hajj 2022: इस साल राजस्थान से 2072 लोग कर सकेंगे हज यात्रा, जयपुर की जगह यहां से मिलेगी फ्लाइट


Ashok Gehlot: राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा पर सीएम अशोक गहलोत ने मंत्रियों को होम वर्क करने के दिए निर्देश, बीजेपी और आरएसएस होंगे निशाने पर