Udaipur News: उदयपुर में दसवीं के छात्र की चाकूबाजी की घटना के बाद आज इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं अब इस घटना को लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि छात्र के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. साथ ही उन्होंने सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की.


सचिन पायलट ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा "उदयपुर में हुई घटना में घायल छात्र के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई. मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. साथ ही, मैं सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी करता हूं. सरकार संवेदनशीलता प्रकट करते हुए प्रभावित परिवार को तत्काल उचित मुआवजा दे एवं शीघ्र न्याय दिलाए."


 






वहीं उदयपुर रेंज के (आईजी) अजयपाल लांबा ने बताया कि घायल छात्र की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, "पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा." 


कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. शहर के विभिन्न हिस्सों में भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. चाकूबाजी की घटना के कारण शुक्रवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. छात्र की मौत से कुछ समय पहले उसकी बहन ने रक्षाबंधन पर आज अस्पताल में उसकी कलाई पर राखी बांधी थी. वहीं शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अगले 24 घंटे तक के लिए बढ़ा दी गई है. 


बता दें कि उदयपुर में 15 वर्षीय स्कूली छात्र पर स्कूल के बाहर किसी बात को लेकर उसके सहपाठी ने 16 अगस्त को चाकू से हमला कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, चाकू घोंपने की घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया था और एक मॉल में एक दुकान में तोड़फोड़ करने के अलावा मोटर गैराज में कुछ कारों को आग लगा दी थी. 


ये भी पढ़ें


उदयुपर की चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र देवराज की मौत, इलाज के दौरान दम तोड़ा